Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनग्राहक बनकर आए शख्स ने कूड़ेदान में रखा बम, 10 सेकेंड में...

ग्राहक बनकर आए शख्स ने कूड़ेदान में रखा बम, 10 सेकेंड में हुए 2 ब्लास्ट

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु ‌(Bengaluru) बम धमाकों से दहल गई। घटना शुक्रवार की है। शहर के कुंडलाहल्ली में प्रसिद्ध ‘रामेश्वरम कैफे’ होटल में दोपहर में अचानक बम ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद से भगदड़ मच गई। इस ब्लास्ट में 9 लोग घायल हो गए। जांच में पता चला इस धमाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का यूज किया गया है।

10 सेकेंड में हुए 2 ब्लास्ट (Bengaluru)

घायलों में रामेश्वरम कैफे ‌(Bengaluru)  स्टॉफ शामिल हैं, इसमें होटल कर्मचारी और ग्राहकों सहित 9 लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि होटल में रखा सामान बिखर गया। 10 सेकेंड के अंतराल में लगातार दो बम धमाके हुए। जिस वक्त धमाका हुआ वो होटल का काफी भीड़ वाला टाइम था।

विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) विशेषज्ञ, एनआईए और आईएसडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी। उधर, होटल में आए जिस शख्स ने बम रखा था, उसे ढूंढने के लिए सीसीबी पुलिस की 8 टीमें बनाई गई हैं।

ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने रखा बम (Bengaluru)

जांच में पता चला की अनजान शख्स ने कैफे (Bengaluru)  के पास कूड़ेदान में बम रखा था। उसने बम रखने से पहले खाना ऑर्डर किया। अपना ऑर्डर देने के बाद वो होटल से गायब हो गया। पुलिस को कैमरे में मिली इस जानकारी के अनुसार पुलिस तुरंत एक्टिव में आ गई है और बम रखने वाली की तलाश तेजी से की जा रही है।

पुलिस ने कैफे में विस्फोट के संबंध में कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल में जांच कर रही है। पुलिस को शक है की ये ब्लास्ट व्यापारिक रंजिश के चलते भी संभव है।

फेमस कैफे, अनंत अंबानी की प्री वेडिंग का मिला ऑर्डर  

रामेश्वरम कैफे बहुत प्रसिद्ध है। इस कैफे ने कम समय में बहुत सफलता हासिल की है। हाल ही में इस रामेश्वरम कैफे को देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की होने वाली प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए कैटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

रामेश्वरम कैफे (Bengaluru) के मालिक राघवेंद्र राव एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिन्हें खाद्य उद्योग में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह आईडीसी किचन के संस्थापक और प्रमोटर हैं। वह रामेश्वरम कैफे श्रृंखला में संचालन का नेतृत्व करते हैं। वहीं कैफे की सह-संस्थापक दिव्या राघवेंद्र राव ने घायलों को मदद का काम भी शुरु कर दिया है। दिव्या ने बताया की, ‘हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम उन्हें हर तरह की सहायता और देखभाल की पेशकश कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments