Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनTwitter Vs Threads War: एलोन मस्क ने मार्क ज़करबर्ग को दी लीगल...

Twitter Vs Threads War: एलोन मस्क ने मार्क ज़करबर्ग को दी लीगल एक्शन की धमकी

Meta का नया माइक्रो ब्लॉगिंग एप्प Threads लॉन्च होने के साथ ही काफी चर्चा का विषय बना गया है। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के इस ऐप ने प्ले स्टोर पर आते ही डाउनलोड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। Threads को अभी तक करीब 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर आने के साथ ही Threads विवादों में भी आ गया है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि यह सीधे एलोन मस्क के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को टक्कर दे रहा है। इतना ही नहीं इसका प्रभाव हमें तुंरत देखने को मिला जब ट्विटर ने अपनी कुछ पॉलिसी में कुछ बदलाव किए।

खबर मिली है कि ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने Threads प्लेटफॉर्म को लेकर मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है, गुरुवार को ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो द्वारा फेसबुक के मूल सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भेजे गए एक पत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट आयी है। जिसमे ट्विटर के वकील एलेक्स स्पाइरो ने पत्र में लिखा ट्विटर अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकारों को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है और मांग करता है कि मेटा किसी भी ट्विटर बिज़नेस सीक्रेट या अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का उपयोग बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाए।

क्या होती है इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी या बौद्धिक संपदा

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी यानि बौद्धिक सम्पदा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा बनाया गया कोई संगीत, साहित्यिक कृति, कला, खोज, प्रतीक, नाम, चित्र, डिजाइन, कापीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेन्ट आदि को कहते हैं। जिस प्रकार कोई किसी भौतिक धन का स्वामी होता है, उसी प्रकार कोई बौद्धिक सम्पदा का भी स्वामी हो सकता है।

अब तक मेटा ने नहीं दिया जबाव


मेटा ने 5 जुलाई को Meta Threads लॉन्च किया। ट्विटर के मालिक एलन मस्क का ऐसा माना है कि Meta अपने सोशल मीडिया फर्म इंस्टाग्राम के अरबों यूजर्स का फायदा उठाकर एलन मस्क के अधिकार वाले ट्विटर पर कब्जा करना चाहती है। मेटा की और से इस मालमे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

क्यों Threads को कहा जा रहा है ‘ट्विटर-किलर’

कई अमेरिकी फायनांस विशेषज्ञों का मानना है कि Meta Threads लॉन्च के साथ ही ट्विटर को कड़ी चुनौती पेश कर रहा है। वास्तव में मेटा Threads ‘ट्विटर-किलर’ है। वहीं कुछ अन्य लोगों ने Threads के बारे में बात करते हुए कहा है कि Meta Threads ट्विटर पर फैली नफरत और गंदगी को कम करने में मदद कर सकता है। जहां Threads के इस मंच पर अच्छी भावनाएं, मजबूत समुदाय, उत्कृष्ट हास्य और कम अत्याचार होगा।

क्या है Meta और कैसे करता है काम


फेसबुक के को-फाउंडर और CEO मार्क मार्क जुकरबर्ग ने 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक का नाम बदलकर Meta रख दिया। मेटा शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसका मतलब Beyond है यानी आगे होता है यह एक वर्चुअल दुनिया है जहां आप इंटरनेट के सहारे कई तरह की तकनीक और सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।

Threads में क्या है खास

ट्विटर की ही तरह, Threads पर भी आप छोटे टेक्स्ट पोस्ट कर सकते हैं, जिन्हें यूजर लाइक कर सकते हैं, री-पोस्ट कर सकते हैं और पोस्ट का जवाब भी दे सकते हैं। Threads में डॉयरेक्ट मैसेजिंग का फीचर शामिल नहीं है। मेटा ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Threads पर आप 500 अक्षरों तक की पोस्ट हो सकती हैं और इसमें पांच मिनट तक के वीडियो फोटोज और लिंक को पोस्ट में शामिल किया जा सकता है। यह ऐप के एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर दोनों पर 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है।

Meta Threads कैसे ट्विटर पर डाल सकता है असर

Threads का इंस्टाग्राम से जुड़ाव इसे एक इन-विल्ड यूजर बेस और विज्ञापन टूल दे सकता है। यह ऐसे समय में ट्विटर को मिलने वाले विज्ञापनों के रेवेन्यू पर चोट कर सकता है, जब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ट्विटर पर नए-नए नियम और पॉलिसी लागु कर रहे है। वहीं Threads को एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में लॉन्च किया गया है। यूजर्स अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं और समान खातों का फॉलो कर सकते हैं, जिससे यह इंस्टाग्राम के 2 बिलियन से अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स के लिए मौजूदा आदतों में एक शामिल हो जायेगा। साथ ही मेटा को इसके लिए ज्यादा प्रचार प्रसार भी नहीं करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments