Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनदेवी की मूर्तियां कोलकाता से विदेश जाने के लिए हुई तैयार

देवी की मूर्तियां कोलकाता से विदेश जाने के लिए हुई तैयार

भारत की दुर्गा पूजन की चर्चा पूरी दुनिया में होती है, मां के नौ दिनों का त्यौहार हर किसी को आकर्षित करता है। इस पूजा के लिए मां दुर्गा की मूर्तियों (Durga Idols) को स्थापित किया जाता है। कोलकाता के मूर्तिकारों की तैयार की गई मूर्तियां (Durga Idols) बेहद सुंदर होती हैं। यही मूर्तियां (Durga Idols) कोलकाता से विदेश जाने के लिए विशेष ऑर्डर पर तैयार हो रही हैं। जिनपर काम लगभग तैयार है बस अब ये रवाना होने के लिए तैयार है, साल 2023 दुर्गा नवमीं से पहले ये सभी देशों तक पहुंच जाएंगी।

विषय आधारित मूर्तियां हुई तैयार

वैसे तो ये मूर्तियां कई वर्षों से विदेश भेंजी जा रही हैं पर इस साल इन्हें अलग ढंग से तैयार किया जा रहा है। इस बार की  मूर्तियां पारंपरिक नहीं बल्कि विषय आधारित हैं। पश्चिम बंगाल में आयोजक एक ‘विषय’ चुनते हैं जो आम तौर पर समकालीन होता है और उनके पंडाल, मूर्तियां और प्रकाश व्यवस्था इस विषय को उभारते हैं।

फाइबरग्लास से तैयार की गईं मूर्तियां

Durga Idols

अमेरिका भेजी जानेवाली मूर्तियां फाइबरग्लास से तैयार की गई हैं। विदेश भेजे जाने वाली मूर्तियों की कुल संख्या 100 है, जिन पर अभी काम पूरा नहीं हुआ है। जो मूर्तियां दुबई भेजी जाएंगी अभी उनमें और ज्यादा वक्त लगेगा पर दुर्गा पूजा से पहले इन्हें डिलेवर कर दिया जाएगा। मूर्तियां पूर्वी महानगर से यूरोपीय देश,अमेरिका और जापान सहित दुनिया भर के विभिन्न स्थानों पर भेजी जाएंगी और इनकी शैली पारंपरिक ही होगी।

पश्चिम बंगाल की मूर्तियों की खासियत

पश्चिम बंगाल के मूर्तिकारों की कला विश्वविख्यात है। भक्तों के अनुसार इनकी मूर्तियों में देवी के रुप का यथार्थ दर्शन होता है। मंदिर की मूर्तिकला की विशेषताएं टेराकोटा और बांस हैं। पश्चिम बंगाल के मंदिरों की कला और शिल्पकला में लोक वास्तुकला का प्रभाव भी स्पष्ट है। गुप्त शैली ने बंगाल की मंदिर मूर्तिकला में एक क्षेत्रीय चरित्र ग्रहण किया। जिसनें 9वीं और 12 वीं शताब्दी के बीच बंगाल की मूर्तिकला के सबसे विपुल काल में कला-शैली के विकास में योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments