मंगलवार शाम हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव (Terrorist attack in Doda) में फिर आतंकी हमला हुआ। जम्मू कश्मीर में ये लगातार तीसरा हमला है। पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है। इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं। आतंकी जम्मू कश्मीर के इलाकों में आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।
हथियारबंद आतंकी सैदा सुखल गांव पहुंचे। यहां आतंकियों ने एक महिला से पानी मांगा, महिला को आतंकियों पर शक हो गया और पानी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आतंकी ने पास के घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में ओंकार नाम का एक शख्स जख्मी हो गया। इसके बाद आतंकियों ने कई जगह पर फायरिंग की। यहां बाइक से जा रहे दंपति पर भी आतंकियों ने फायरिंग की, लेकिन वे किसी तरह से बच गए। इसके बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से निकल गए।
सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके (Terrorist attack in Doda) को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अभी भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इन आतंकियों की तलाश की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि बुधवार तड़के लगभग 1.45 बजे छत्रकला में सेना और पुलिस की संयुक्त मुहिम के तहत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इससे पहले जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने बताया था कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है और एक नागरिक घायल हुआ है, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है।
सबसे पहले श्रद्धालुओं की बस पर हुआ अटैक
जम्मू क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आतंकी घटनाओं में बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं की एक बस पर अटैक किया था। जो शिव खोरी मंदिर से श्रद्धालुओं को कटरा ले जा रही थी। गोलीबारी पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को हुई थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे।