Tuesday, September 17, 2024
Homeखेलमैच में हारी नेपाल टीम ने स्मृति मंधाना को ये कैसा गिफ्ट...

मैच में हारी नेपाल टीम ने स्मृति मंधाना को ये कैसा गिफ्ट दे दिया??

विमेंस एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सेमिफाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल के साथ हुआ, जिसे भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से जीत कर सेमिफाइनल में एंट्री मारी। मैच खत्म होते ही नेपाल की कप्तान ने भारतीय महिला टीम कि खिलाड़ी स्मृति मंधाना को एक खास उपहार दिया। जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है, क्या है ये खास उपहार जानिए आगे अह्म देवी के खास न्यूज ब्लॉग में…

ये चार टीमें पहुंची सेमिफाइनल में 

महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) अब अंतिम चरण में हैं। सेमिफाइनल मुकाबले के लिए दमदार 4 टीमों में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। दोनों सेमीफाइनल मैच 26 जुलाई को खेले जाएंगे।

इस दिन होंगे सेमिफाइनल मैच (Womens Asia Cup 2024) 

Womens Asia Cup 2024

भारत और बांग्लादेश की टीम का मुकाबाला दिन में दो बजे होगा। वहीं शाम 7 बजे पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला होगा। इन दोनों में से जो भी टीम अपना मैच जीतेगी, वो सीधे फाइनल में चली जाएगी। एशिया कप 2024 का फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा। जो शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही महिला एशिया कप 2024 का नया चैंपियन भी मिल जाएगा। भारतीय टीम का खेल प्रदर्शन इन दिनों बहुत शानदार चल रहा है जिसे देखते हुए फैंस को उम्मीद हैं की विमेंस एशिया कप ट्रॉफी भारत आएगी।

नेपाल कप्तान ने भारतीय खिलाड़ी को दिया खास उपहार 

Womens Asia Cup 2024

अब बात करते हैं मंगलवार को हुए भारत और नेपाल के बीच हुए मैच की। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के खिलाफ 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। शेफाली वर्मा ने 81 रन बनाए। दयालन हेमलता ने 47 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 रन का योगदान दिया। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी। इस शानदार जीत के बीच भारतीय टीम के खेल से प्रभावित नेपाल की महिला कप्तान इंदू बर्मा ने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना को खास उपहार दिया।

स्मृति मंधाना को मिला सम्मान, फैंस हुए खुश 

इस खास उपहार की सभी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल मैच के बाद नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने स्मृति मंधाना को भगवान बुद्ध की एक मूर्ति भेंट की। जिस पर ‘टोकन ऑफ लव’ लिखा हुआ था। इंदु बर्मा के इस व्यवहार के लिए उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। फैंस भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को मिले इस सम्मान के लिए नेपाल को धन्यवाद भी दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments