Thursday, September 19, 2024
Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने किया बड़ा कारनामा, पाकिस्तान को चटाई...

टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने किया बड़ा कारनामा, पाकिस्तान को चटाई धूल

अमेरिका (USAvsPAK) ने टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अपसेट कर दिया है। टी20 विश्व कप 2024 में मेज़बान देश USA ने 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया। गुरुवार को डैलेस में खेले गए इस रोमांचक मैच में 20 ओवरों में दोनों टीमों का स्कोर बराबर था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में अमेरिका (USAvsPAK) की टीम ने भी 20 ओवरों में 3 विकेट पर 159 रन बनाए।

सुपर ओवर में जीता अमेरिका(USAvsPAK)

दोनों ही टीमों का स्कोर बराबर होने पर मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने 19 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ 13 रन बना सकी। मैच जितने के साथ ही अमेरिका ने T 20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचा। ये वर्ल्ड कप अमेरिका (USAvsPAK) और कैरिबियाई देशों में खेला जा रहा है। साल 2007 में जब वनडे वर्ल्ड कप कैरिबियन में खेला गया था तब भी पाकिस्तान की टीम पहले ही राउंड में आयरलैंड जैसी कमज़ोर टीम से हार गई थी।

अमेरिकी (USAvsPAK) गेंदबाज़ों ने दिखाए अपने हाथ

USAvsPAK

अमेरिका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत को तय मान रही थी लेकिन इस कम रैंक वाली टीम ने ज़बरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान को मात दे दी। पाकिस्तान की इस हार में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ी – सौरभ नेत्रावलकर, नोशतुश केनजिगे और मोनांक पटेल ने अहम रोल निभाया।

पहले 6 ओवरों में पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

डैलेस टेक्सास में खेले गए इस मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किय। पाकिस्तान (USAvsPAK) की टीम को उम्मीद थी की वो पावरप्ले का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे लेकिन भारतीय मूल के गेंदबाज़ नोसतुश केनजिगे और सौरभ नेत्रावलकर ने उनपर कड़ा शिकंजा कस दिया। पाकिस्तान ने अपने 3 विकेट पावरप्ले में ही गवां दिए।

पाकिस्तान का टॉप आर्डर हुआ फैल

मुंबई में जन्मे ऊँचे क़द के तेज़ गेंदबाज़ नेत्रावलकर ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया, जब उनकी बाहर को स्विंग करती गेंद पर मोहम्मद रिज़वान ने स्लिप में टेलर को कैच थमा दिया। अगले ही ओवर में केनजिगे एक्शन में आए और नंबर 3 पर आए उस्मान ख़ान को चलता किया।

इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फ़कर ज़मान भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर आउट हो गए। 26 रनों पर 3 विकेट निकालकर अमेरिका ने पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

शादाब और शाहीन ने संभाली पारी

शादाब ने 25 गेंदों पर 40 रनों बनाकर पाकिस्तानी (USAvsPAK) टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया और बाबर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई। बाबर आज़म को न्यूयॉर्क में जन्मे जसदीप सिंह ने आउट किया जबकि शादाब ख़ान केनजिगे का शिकार बने।

आख़िरी ओवरों में शाहीन शाह अफ़रीदी ने कुछ लंबे हिट्स लगाए और उनके 23 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 159 रन जोड़ सका।

नहीं चली पाकिस्तान की गेंदबाज़ी

USAvsPAK

भले ही पाकिस्तान ने उम्मीद से कम रन बनाए थे लेकिन उनके पास अफ़रीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ़ और नसीम शाह जैसे तेज़ गेंदबाज़ थे। पाकिस्तान के फ़ैंस को पूरा भरोसा था कि इस तेज़ गेंदबाजी के आगे अमेरिका के नौसिखिए क्रिकेटर्स नहीं टिक पाएगे।

ये भरोसा गलत नहीं था क्योंकि गेंदबाज़ी पाकिस्तान (USAvsPAK) की मज़बूत कड़ी रही है और इस बार भी काग़ज़ पर बड़े नाम थे। लेकिन ये गेंदबाज़ कोई काम नहीं आए। इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिका की पारी में सिर्फ़ तीन विकेट गिरे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments