स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी लिखित शिकायत , केजरीवाल के पीए के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

13 मई को आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ सीएम हाउस में मारपीट की खबरें आयी। स्वाति उस दिन थाने भी पहुंची पर बिना शिकायत दर्ज करवाएं वहां से ये कहकर चली गईं की वे बात में बात करेंगी। इसके बाद वे दिल्ली एम्स पहुंची और अपना मेडिकल करवाया। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने अपने आवास पर ही पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। जिसमें उन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है।

सबसे पहले क्या है पूरा मामला?   

ये घटना 13 मई की है, डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना के अनुसार,’हमें सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद स्थानीय पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) बतायी। मारपीट करने वाले की पहचान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार बतायी गई। नियम के अनुसार पुलिस को अचानक सीएम हाउस में दाखिल होने की अनुमति नहीं होती है। तो वे बाहर रही। कुछ देर इंतजार करने के बाद वे मालीवाल को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने उनसे जानकारी भी लेनी चाही पर वे ये कहकर निकल गईं की मैं कुछ देर बात आपसे बात करती हूं।

इसके बाद स्वाति मालीवाल AIIMS में अपना मेडिकल करवाने पहुंची। इस दौरान उनके साथ डीसीडब्ल्यू की मेंबर वंदना भी थीं। दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार 16 मई को स्वाति मालीवाल के आवास पहुंची। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में 2 सदस्यीय टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज किया है। जिसमें उन्होंने बताया की दिल्ली सीएम आवास में उनके साथ क्या हुआ।

विभव कुमार के खिलाफ ये शिकायत हुई दर्ज 

AAP सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें स्वाति ने कहा कि वे सीएम से मिलने उनके आवास पर गईं थी। जब वे उनका इंतजार कर रहीं थी उसी दौरान अचानक सीएम के पीएम विभव कुमार ने मुझे गाली देना शुरु कर दिया। उसने मुझे उथप्पड़ मारा, लातों से मारा, मेरे पेट में मारा, इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया।

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पूर्व PA विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ IPC की धारा 354 (स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के उद्देश्य से कुछ कहना, इशारे या कार्य करना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस विभव कुमार के घर भी पहुंची पर घर पर सिर्फ उसकी पत्नी मिली।

मालीवाल ने सोशल मीडिया पर टैग किया 

गुरुवार को उन्होंने (Swati Maliwal) मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी।”

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा की , “पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रुरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं।”

आज महिला आयोग ने विभव कुमार को पेश होने के लिए कहा 

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को आज पेश होने के लिए कहा है। महिला आयोग ने सुबह 11 बजे पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। स्वाती मालीवाल मामले पर एक तरफ NCW संज्ञान ले रही है। तो दूसरी तरफ बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल रही है।