हिन्दी फिल्मों के फेमस एक्टर सूर्या शिवकुमार जिन्हें सभी सूर्या (Superstar Suriya) के नाम से जानते हैं, 23 जुलाई को अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 22 साल की उम्र की थी, ‘नेररुक्कू नेर’ नाम की इस फिल्म से उन्हें ज्यादा पहचान तो नहीं मिली पर आज वे फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। सूर्या (Superstar Suriya) के पिता खुद साउथ के बहुत अच्छे एक्टर रह चुके हैं फिर भी इन्होंने बिना किसी मदद के अपने दम पर खुद प्रसिद्धी हासिल की है । फिल्मों में आने से पहले सूर्या कपड़े की फैक्ट्री में भी काम कर चुके हैं। एक्टर सूर्या (Superstar Suriya) से जुड़ी और भी खास बातें हैं..
साउथ मूवीज के सुपरस्टार सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को चैन्नई कोयंबटूर में हुआ। इनके पिताजी का नाम शिवकुमार और माता का नाम लक्ष्मी था। इनके पिता भी तमिल के बहुत अच्छे एक्टर रह चुकी हैं। इनकी शादी 2006 में ज्योतिका से हुई। सूर्या की तरह उनकी पत्नी भी साउथ में बहुत फेमस हैं। इस कपल की लव स्टोरी भी बहुत शानदार है। 1999 में फिल्म “पूवेल्लम केत्तुप्पर” के सेट पर पहली बार सूर्या और ज्योतिका की मुलाकात हुई। ज्योतिका मुंबई के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि सूर्या तमिल हैं। तमिल ना आने की वजह से ज्योतिका को साउथ इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। ऐसे में ज्योतिका का काम के प्रति समर्पण देख सूर्या इससे काफी इंप्रेस हुए। दोनों की मुलाकातें बढ़ती गई फिर साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली। इस कपल के दो प्यारे बच्चें भी हैं।
इनकी कई फिल्मों की बन चुकीं है हिंदी रीमेक
एक्टर सूर्या को साल 2001 में आयी फिल्म ‘नंदा’ से असली पहचान मिली, इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद ‘काका काका’ और ‘पीथमगन’ जैसी कई हिट फिल्म उनके करियर की रही। फिल्म ‘विक्रम’ में उनके कुछ मिनट के सीन्स पर फैंस सीटियां बजाते रह गए। आज के समय में सूर्या साउथ सिनेमा के हाइएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं। सूर्या साउथ के सिंघम कहे जाते हैं उनकी इस नाम की फिल्म की प्रसिद्धी को देखकर हिन्दी में भी इसी नाम से रीमेक बनाई गई। यहीं नहीं उनकी कई सारी फिल्मों के हिन्दी रीमेक बन चुके हैं। अपने फिल्मी करियर में सूर्या अब तक 52 फिल्में कर चुके हैं।
इन गाड़ियों के हैं मालिक सूर्या
सुपरस्टार सूर्या के पास ऑडी क्यू 7, ऑडी ए 7, टोयोटा फॉरच्यूनर, जैगुआर एक्सएफ, और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कार मौजूद हैं। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार सूर्या की नेटवर्थ 186 करोड़ है। सूर्या महीने का 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं, जो सालभर लगभग 30 करोड़ से ज्यादा होता है।
सूर्या और उनकी पत्नी को एक ही साल मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
सूर्या को 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें फिल्म ‘सूरारई पोटरु’ के लिए ये सम्मान मिला जो साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी साल उनकी पत्नी ज्योतिका को ‘सूरारई पोटरु’ को प्रोड्यूस करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
आनेवाली बड़ी फिल्म
फिलहाल सूर्या फिल्म कंगुवा में काम कर रहे हैं, जिसका फर्स्ट पोस्टर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था। इस फिल्म का बजट काफी बड़ा बताया जा रहा है। ‘कंगुवा’ फिल्म 3डी में 10 भाषाओं में बनाई जा रही है। तमिल के साथ हिंदी व अन्य ऑडियंस का भी बेहद खास ख्याल रखा गया है। स्टूडियो ग्रीन के के.ई. द्वारा निर्मित ‘कंगुवा’ में सूर्या कई अवतारों में नजर आएंगे। सूर्या के साथ इस फिल्म में दिशा पटानी काम कर रही हैं।