बारिश में गीले हुए सारे कपड़े? फैशन का है बुरा हाल? तो जरा यहां गौर करें

बारिश शुरु होते ही कपड़ों को लेकर बहुत कन्फ्यूजन होता है, कि क्या पहने और क्या नहीं। एक तो कपड़े भीगतें ज्यादा है और सूखते कम है। ऐसे में कपड़ो से फंगस स्मेल आती है और सभी के मन में यही विचार आता है की, ऐसे कपड़े पहनो जो जल्दी सूख जाएं। तो आज आपकी इसी मुश्किल को कम करते हैं। जानते हैं उन फेब्रिक के बारे में जो बारिश में आपकी प्रॉब्लम को कम करेंगे और आपको बनाएं रखेंगे यूनिक और स्टाइलिश..

बारिश मतलब कलर्स, फैशन, यूनिक लुक। सब कुछ है इस मौसम में बस थोड़ी सावधानी बरतना जरुरी है। ऐसे पहनावे से बचना जरुरी है जो हमें मुश्किल में डालें, जैसे कलर्स सिलेक्शन। वैसे तो बारिश में पीला, लाल, गुलाबी जैसे लाइट रंग सबसे ज्यादा चलते हैं, पर ये सिर्फ उन लोगों के लिए सही होते हैं जिन्हें ट्रेवल नहीं करना है। जिन लोगों को रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाना है उनके लिए डार्क कलर इस मौसम में सही होते हैं। क्योंकि बारिश का पानी या गीली मिट्टी के छीटे डार्क कलर पर नज़र नहीं आते हैं।

जींस को कहें टाटा

इस मौसम में जितना हो सके जींस को अवॉइड करें। हां ये आपको कूल लुक देती है, पर मानसून में इसे ना कहना ही सही होता है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है बारिश में भींग जाने पर ये एक दिन में नहीं सूखती इसके अलावा इनमें सबसे जल्दी फंगस की स्मेल आने लगती है। इसके साथ ही शरीर में नमी होने की वजह से जींस बहुत भारी-भारी लगती है इस मौसम में। तो जींस को नो कहना ही सही है।

पैंट या टाउजर सही

जींस की जगह आप नाइलॉन पैंट पहन सकते हैं या टाउजर भी। ये शरीर पर भारी भी नहीं लगेंगी और बारिश में गीली हो जाने पर आसानी से सूख भी जाएंगी। ये आपको नया लुक देने में भी हेल्प करेंगी। जींस पहनकर हमेशा एक जैसै लुक ही रखने से अच्छा होता है कुछ नया ट्राय किया जाए। ऑफिस जाने वालों के लिए एंकल लेंथ पैंट सबसे सही हैं ये नीचे से गीले भी नहीं होंगे और अच्छा लुक देने में भी सहायक होंगे

शॉर्ट ड्रेस पहनने का सबसे सही समय 

फैंशन ट्रेंड को इस मौसम में अच्छे से इंज्याव किया जा सकता है, जिसमें आप सुंदर शॉर्ट पीस, ड्रेस पहन सकतीं हैं। बारिश की वजह से बॉटम वेयर अक्सर खराब हो जाते हैं। ऐसे में शॉर्ट ड्रेस से अच्छा लुक पाया जा सकता है। ये समय सबसे सही है अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेसेस पहनने का। शॉर्ट ड्रेस कैसी भी हो बस उसका कलर सबसे यूनिक चुकें। क्योंकि ये मौसम ही रंगो का होता है, जिसमें हर तरह के नए रंग रुप को निखारने में हेल्प करते हैं।

बारिश में सबसे सही है ये फेब्रिक

इस मौसम में कपड़े ना सूखने की समस्या बहुत बड़ी होती है। हर घर में कपड़ों का ढेर लगा होता है, फिर भी रोजाना के कपड़े तो धोने ही पड़ते हैं। घर किसी कपड़ों की दुकान सा नज़र आने लगता है। ऐसे में यदि कपड़ो का सिलेक्शन सही किया जाए तो समस्या सॉल्व हो जाएगी। इस मौसम के हिसाब से सबसे सही कपड़ा शिफॉन है, अब आप सोच रहे होंगे, की आम आदमी के लिए शिफॉन खरीदना कैसे संभव है? तो शिफॉन के अलावा, नाइलॉन फैब्रिक भी बहुत सही होता है। इसका कपड़ा आसानी से सूख जाता है और सभी के बजट में होता है। इन दिनों कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट पर मौसमी कपड़ों पर डिस्काउंट भी मिलता है, जहां से शॉपिंग भी की जा सकती है।

बारिश में लाइट मेकअप बेस्ट

रेनी सीजन में मेकअप को बहुत संभालकर यूज करें। वैसे तो सभी को पता है की वाटर प्रूफ मेकअप ही इस मौसम में करना चाहिए, पर कई बार मार्केट से खरीदा गया कॉस्मेटिक धोखा दे देता है। ऐसे में ये जरुर सुनिश्चित कर लें कि जो मेकअप आप यूज करने वाली हैं वो फैलने वाला तो नहीं है। चेहरे से हटता मेकअप बारिश में बहुत खराब स्थिती में डाल देता है, इससे बचने का सबसे अच्छा तरिका है न्यूड मेकअप।

फुटवेयर का सही सिलेक्शन सबसे ज्यादा जरुरी 

इस मौसम में कभी भी हील ना पहने, हो सके तो सैंडल को कुछ समय के लिए पैक कर दें। रोजाना आने जाने वालों के लिए सबसे सही होते हैं फ्लोटर्स और शूज। आप कोई भी ऐसे फुटवेयर्स पहने जिनमें फिसलन ना हो। सही जूतों का चयन ना होने से कई बार इन दिनों हादसे भी हो जाते हैं। जमीन गीली होने पर फिसलन बढ़ती है, ऐसे में पैरों में वे ही जूते पहने जो सही ग्रीप बना पाएं। इन सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप बारिश में भी फैशनेबल दिख सकती हैं।