Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडएक्सप्रेस ट्रेन वंदे भारत में पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर लगने जा रहे...

एक्सप्रेस ट्रेन वंदे भारत में पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर लगने जा रहे हैं स्लीपर कोच

वंदे भारत एक्सप्रेस धीरे-धीरे लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है आरामदायक सफर। इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande ‌‌‌Bharat Train) में और भी ऑप्शन ले कर आ रही है। जिसके बाद इस ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए और ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा। खुशी की बात ये है की ये नई सौगात अगले माह से शुरु हो सकती है।

एक्सप्रेस ट्रेन (Vande ‌‌‌Bharat Train) में लगेंगे स्लीपर कोच 

Vande ‌‌‌Bharat Train

भारतीय रेलवे इस साल के अंत तक अपनी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन (Vande ‌‌‌Bharat Train) शुरु करने की तैयारी कर रही है। यह ट्रेन इंदौर से मुंबई के बीच चलेगी। पश्चिम रेलवे ने टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस में इसका प्रजोजल पहले ही भेज दिया था, जो रेलवे बोर्ड तक पहुंच चुका है।

पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर जुलाई-अगस्त तक होगी शुरु  

इंदौर से मुंबई के अलावा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन तक भी दूसरी स्लीपर वंदे भारत (Vande ‌‌‌Bharat Train) शुरु की जाएगी। इसमें वंदे भारत सिटिंग श्रेणी की एक्सप्रेस ट्रेनों में दो स्लीपर कोच लगाएं जाएंगे। पॉयटल प्रोजेक्ट के तौर पर इन्हें जुलाई अंत तक या अगस्त के महीने में लगाकर देखा जाएगा। यह एक तरह से ट्रॉयल होगा। यदि यात्रियों का रिस्पांस अच्छा मिला तो साल के अंत तक स्पीलर कोच वंदे भारत एक्सप्रेस में पूरी तरह शुरु हो जाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस धीरे-धीरे बनती जा रही यात्रियों की पहली पसंद 

Vande ‌‌‌Bharat Train

भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande ‌‌‌Bharat Train) सुविधाजनक होने के साथ किफायती भी है। इससे जल्दी, आसानी से और कम पैसों में दिल्ली पहुंचा जा सकता है। वहीं अगर बात करें ट्रेन की IRCTC पर लिस्टेड किराए की तो, चेयर कार का किराया प्रति व्यक्ति 1700 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया प्रति व्यक्ति 3150 रुपए है। रोजाना काम के सिलसिले में जाने वाले लोगों के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर बहुत ही सुविधाजनक साबित होता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments