कर्नाटक की राजनीति में कई दिनों से चल रही उथल-पुथल के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया का नाम तय हो गया है। कांग्रेस ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिन भी तय कर लिया है। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। जिसमें कई अन्य मंत्री अपने पद की शपथ लेंगे।
कर्नाटक के नए सीएम होंगे सिद्धारमैया। इनके नाम पर मुहर लगते ही कांग्रेस में खुशी का माहौल बन गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
सिद्धारमैया की कर्नाटक सरकार में 32 से 33 मंत्री रहेंगे। जिनमें परमेश्वर, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, प्रियांक खरगे, बीआर रेड्डी, रुपा शशिधर, ईश्वर खंड्रे, जमीर अहमद, तनवीर सैत, लक्ष्मण सावदी, कृष्णा बायरे गौड़ा मंत्री बन सकते है। वहीं बात करें जी परमेश्वर की तो वे इस निर्णय से खुश नहीं हैं। जिसकी वजह है की वे सिद्धारमैया की पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं। जी परमेश्वर ने आलाकमान के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, “कर्नाटक में दलित सीएम की डिमांड काफी ज्यादा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, दलित समुदाय आहत हुआ है, मैं भी सरकार चला सकता था, अगर सीएम नहीं तो कम से कम मुझे डिप्टी सीएम तो बनाना चाहिए था”।
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की इस बड़ी जीत के बाद एक नया दौर शुरु होने जा रहा है। जहां कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है, वहीं बीजेपी इस पर विचार कर रही है की चुनावी रणनीति में कहां क्या कमी रह गई। अब कर्नाटक की बागडोर कांग्रेस के हाथ में होगी। नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के साथ कई सारी नई घोषणाएं भी हो सकती हैं।