Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-दुनियाट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला, पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान चली गोलियां

ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला, पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान चली गोलियां

अमेरिका में इन दिनों चुनाव का माहौल है और एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) चुनावी मैदान हैं। चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी की खबर सामने आयी हैं।

बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए हैं। दुसरी तरफ इस हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिलमी ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं। घटना के बाद, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेस एजेंटों द्वारा तुरंत मंच से उतारा।

हमले के बाद ट्रंप (Donald Trump) के कान से खून बहता दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। इस हमले में एक ट्रंप समर्थक के मारे जाने की खबर आ रही है। हमले में अज्ञात हमलावर के मारे जाने की खबर है।

 ट्रंप (Donald Trump) पर हमले के बाद बाइडेन ने दी प्रतिक्रिया

Donald Trump

राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है। अमेरिका में नंवबर में राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं। ट्रंप और बाइडेन इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी बीच पेंसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार के दौरान ये हमला हुआ है। राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि “अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। ”

ट्रम्प (Donald Trump)पर कई राउंड हुई फायरिंग

Donald Trump

डोनाल्‍ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली कर रहे थे, तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग हुई। सीक्रेट सर्विस द्वारा उन्हें तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया।

बाइडेन ने कहा, “मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

हमले में मारे गए शूटर समेत 2 लोग

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप पर गोली चलाने वाले संदिग्ध शूटर समेत दो लोग मारे गए हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा कि दो लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक शूटर भी शामिल है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप के घायल होने की भी खबर है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आती है, तभी ट्रंप ने अपने दाहिने हाथ से अपना दाहिना कान पकड़ लेते हैं, फिर उसे देखने के लिए अपना हाथ नीचे लाते हैं और फिर वह पोडियम के पीछे अपने घुटनों के बल बैठ गए ।

इसके बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट के झुंड ने उनको कवर कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप के कान से खून निकल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments