Friday, September 20, 2024
Homeखेलसेविला ने जीता 7वां UEFA यूरोपा लीग ख़िताब, पेनल्टी शूटआउट में रोमा...

सेविला ने जीता 7वां UEFA यूरोपा लीग ख़िताब, पेनल्टी शूटआउट में रोमा को 4-1 से दी मात

फुटबॉल के खेल को दुनिया भर में उत्साह और रोमांच के लिए जाना जाता है। 90 मिनट के इस खेल में फुटबॉल के लेकर जो दीवानगी पूरी दुनिया में देखी जा सकती है वह किसी और खेल में दिखाई नही देती। अगर बात हर 4 साल में होने वाले FIFA वर्ल्डकप की हो तो पूरी दुनिया इसका बेसब्री से इंतज़ार करती है। FIFA वर्ल्डकप के बाद कोपा अमेरिका और यूरोपा नेशनल लीग सबसे चर्चित फुटबॉल टूर्नामेंट टूर्नामेंट हैं। पर जो फैन फुटबॉल को फॉलो करते हैं वो फुटबॉल से जुड़े हर इवेंट को उतने ही उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं। फिर चाहे वो FIFA वर्ल्डकप हो या क्लब लेवल पर होने वाली कोई लीग।ऐसा ही एक क्लब लीग टूर्नामेंट है UEFA यूरोपा लीग। जिसका फाइनल 1 जून 2023 को सेविला और AS रोमा के बीच खेला गया। वैसे ये फाइनल मैच क्लब लीग से बढ़कर इटली वर्सेज स्पेन रहा। क्योंकि सेविला FC स्पेन का एक बहुत ही चर्चित फुटबॉल क्लब है वहीं A S रोमा इटली का प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब है। में ने को हरा कर UEFA यूरोपा लीग का ख़िताब अपने नाम किया। मैच का पहला गोल AS रोमा के अर्जेन्टीनियन खिलाडी राइट विंगर पाउलो डीबाला ने 35वें मिनट में कर अपनी टीम को फाइनल मैच में एक जरुरी बढ़त दिलाई। सेविला ने एक गोल से पिछड़ने के बाद रोमा के गोल पर कई हमले किये लेकिन सेविला कोई गोल न कर सका और मैच के फर्स्ट हाफ तक रोमा ने सेविला पर 1 गोल की बढ़त को कायम रखा।दूसरे हाफ का मैच शुरू होते ही सेविला अलग रंग में नज़र आयी। सेविला ने रोमा के गोलपोस्ट पर इतना दबाब बनाया की रोमा के अनुभवी सेंटरबैक गियानलुका मैनसिनी एक बॉल को क्लियर करने के प्रयास में अपने ही गोलपोस्ट में गोल कर बैठे और सेविला ने रोमा की बढ़त को बराबर कर लिया। इसके बाद दोनों टीमें गोल के लिए एक दूसरे से झूझती रही पर दोनों ही टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकीं और मैच के 90 मिनट का रेगुलेशन टाइम का स्कोर 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुआ।

रेगुलेशन टाइम के बाद खेले गए एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें एक दूसरे से पूरी एनर्जी के साथ भिड़ती नज़र आयी पर एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई टीम गोल स्कोर नहीं कर सकी। रेगुलेशन और एक्स्ट्रा टाइम के बराबरी पर छूटने के बाद मैच का रिजल्ट पेनल्टी शूटआउट से निकला गया जिसमें सेविला ने रोमा को 4-1 से मात देकर 7वीं बार UEFA यूरोपा लीग के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। सेविला सात बार फाइनल में पहुंचीं और सात बार ही टाइटल जीता है। सेविला यूरोपा लीग की एक मात्र ऐसी टीम है जो फाइनल में अभी तक अपराजित रही है। आपको बता दें कि यूरोपा लीग यूरोपियन फुटबॉल का एक महत्वपूर्ण फुटबॉल टूर्नामेंट है जो यूरोपीयन फुटबॉल क्लब टीमों के बीच आयोजित किया जाता है। यह टूर्नामेंट लीग यूरोपा फुटबॉल कंफेडरेशन (UEFA) द्वारा आयोजित की जाती है। यूरोपा लीग उन टीमों के लिए होती है जो अपने राष्ट्रीय फुटबॉल लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं या कुछ अन्य कारणों से UEFA चैम्पियंस लीग से बाहर हो जाती हैं। इसलिए, यह टूर्नामेंट चैम्पियंस लीग से बाहर हो जाने वाली यूरोपीयन फुटबॉल टीमों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments