आज 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण (Second Phase) के मतदान शुरु हो चुके हैं। 13 राज्यों की 88 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। देशभर के मतदान केंद्रों पर जनता अपने नेता के लिए अपना मत देने पहुंच रही है। इस दूसरे चरण के चुनाव में आज कई बड़ी हस्तियां मैदान में है, जिनकी किस्मत जनता आज लिखने वाली है।
आज (Second Phase)कहां और कितनी सीटों के लिए वोटिंग
- केरल की सभी 20 सीटों पर
- कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर
- राजस्थान की 13 सीटों पर
- महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों पर
- मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर
- असम और बिहार की 5-5 सीटों पर
- छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 सीटों पर
- मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर
आज चुनाव (Second Phase) में खड़े बड़े नामों में
- केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से
- भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या कर्नाटक से
- हेमा मालिनी मथुरा से
- अरुण गोविल मेरठ से
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से
- शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी
वायनाड में राहुल को टक्कर दे रहे सुरेंद्रन
दूसरे चरण के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है। जिसमें 12 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 1351 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसमें मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य का नाम भी शामिल है। सभी 12 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2024 थी। निर्वाचन आयोग इसकी जानकारी पहले ही दे चुका है।