क्रिकेट की बात जब भी कहीं होती है तो, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम जरुर लिया जाता है। “मास्टर ब्लास्टर” के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम हर बड़े रिकॉर्ड में दर्ज है। क्रिकेट में करियर बनाने वाला हर युवा उनसे प्रेरित होता है। सचिन ने अपना जीवन क्रिकेट को समर्पित कर ये नाम कमाया है, यहीं वजह है की उनके होम ग्राउंड स्टेडियम में उन्हें खास अंदाज में एक बार फिर सम्मानित किया गया है।
वानखेड़े स्टेडियम सचिन के दिल के बेहद करीब
वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के दिल के बेहद करीब है, ये वो जगह है जहां उन्होंने खेल की प्रैक्टिस की शुरुआत की थी । आज सचिन यहां नए उभरते खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हैं। ये स्टेडियम हमेशा सचिन तेंदुलकर के लिए जाना जाता रहा है और हमेशा जान भी जाएगा। अब यहां सचिन की उपलब्धि को याद करते हुए उन्हें रोचक अंदाज में सम्मानित किया गया है।
फिर सुनाई दी सचिन.. सचिन.. सचिन की गूंज
तेंदुलकर के होम ग्राउंड में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसके अनावरण कार्यक्रम में सचिन (Sachin Tendulkar) खुद मौजूद रहे। कई बड़ी हस्तियां भी स्टेडियम में मौजूद थीं। 1 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में उनके फैंस भी मौजूद रहे। स्टैच्यू इनॉग्रेशन के वक्त पूरे स्टेडिय में एक बार फिर सचिन..सचिन.. सचिन नाम की गूंज सुनाई दी।
“लॉफ्टेड शॉट” नज़र आया स्टैच्यू में
14 फीट ऊंचे इस स्टैच्यू में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने प्रसिद्ध स्टाइल में नज़र आ रहे हैं। स्टैच्यू में उनका चिर परिचित शॉट “लॉफ्टेड शॉट”’ लगाकर छक्का लगाने की मुद्रा में दिखाया गया है। ये प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के करीब लगाई गई है। स्टैच्यू को महाराष्ट्र के अहमदनगर के चित्रकार और मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने बनाया है।
आज के खेल में स्टैच्यू बनेगा आकर्षण का केंद्र
विश्व कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला है। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर का ये स्टैच्यू वानखेड़े स्टेडियम में आने वाले फैंस के आकर्षण का केंद्र बनेगा। आज के मैच से एक दिन पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसके जरिए क्रिक्रेट के प्रति लोगों को और प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रतिमा को देखकर फैंस के साथ खिलाड़ी भी जोश से जाएंगे। वर्ल्ड कप के बीच इस तरह सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करना सभी के लिए खास अनुभव रहा।