Tuesday, September 17, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनरुद्रप्रयाग में टेंपो नदी में गिरा, 12 श्रद्धालुओं की हुई मौत

रुद्रप्रयाग में टेंपो नदी में गिरा, 12 श्रद्धालुओं की हुई मौत

बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग में (Rudraprayag Accident) एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस नदी में जा गिरी। नदी में गिरी ट्रैवलर में करीब 26 तीर्थ यात्री सवार थे। जिसमें 16 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

एयरलिफ्ट कर घायलों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया

रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना (Rudraprayag Accident) पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला मजिस्ट्रेट को इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें ये हादसा सुबह 11 बजे हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त हुए टेम्पो में चालक दल के तीन सदस्यों समेत 23 यात्री सवार थे। यात्रियों के अनुसार टेम्पो अचानक सड़क से फिसलकर लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया और ये खौफनाक हादसा हो गया।

सूचना मिलते ही बचाव दल पहुंचा मौके पर

इस घटना (Rudraprayag Accident) की जानकारी मिलते ही रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बचाव दल तुरंत मौके पर रवाना कर दिया था। बचाव दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कुल 7 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है, इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देना का ऐलान किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments