‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर हुआ आउट, 28 जुलाई को रिलीज़ होगी फिल्म

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मच अवेटिड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहनी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंड तो बनती हैं। इस बीच मेकर्स ने लंबे इंतजार के बाद फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। टीज़र के रिलीज़ होने के बाद अब तक इस टीज़र को 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है। आपको बतादें की इस फिल्म के पहले अलिया और रणवीर सिंह ‘गली बॉय’ में साथ काम कर चुके है और इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद भी आयी थी।

फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। टीजर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। जहां आलिया भट्ट खूबसूरत वादियों में शिफोन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं रॉकी यानी रणवीर सिंह भी फैंस के बीच रोमांटिक हीरो बन छा गए हैं। फिल्म का ये टीजर बेहद शानदार लग रहा है। जिसे देख फैंस की इस फिल्म से उम्मीद और बढ़ गई है। इस फिल्म के साथ बतौर फिल्ममेकर करण जौहर अपने 25 साल पूरे कर रहे हैं। इसलिए ये टीज़र उनके खास दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान ने लॉन्च किया।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक पारिवारिक प्रेम कहानी बताई जा रही है। दो अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले परिवार और उनके बच्चों के बीच घटने वाले प्रेम की कहानी। उनके बीच कल्चर का फर्क है, वैचारिक मतभेद है, लड़ाइयां है,. नाराज़गी हैं, मगर इन सबसे पार पाने का एक ही ज़रिया है- प्रेम।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्टोरी करण जौहर का ट्रेड मार्क सिनेमा है। जिसमे हर चीज़ सुंदर, बड़ा स्केल, शानदार संगीत साथ ही अनुभवी और नए दौर के कलाकारों का बढ़िया तालमेल। बर्फिली वादियों में शिफॉन की साड़ी पहने डांस करती नायिका। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, करण की पिछली फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ सी लग रही है। मगर देखना होगा कि करण वो स्तर छू पाते हैं कि भटकाव का शिकार हो जाते हैं।

इस फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को करण जौहर ने खुद डायरेक्ट किया है। करण जौहर के 25 सालों में ये वो सातवीं फिल्म है जिसे पूरी तरीके से करण खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने, ‘बॉम्बे टॉकीज़’, ‘लस्ट स्टोरीज़’ और ‘घोस्ट स्टोरीज़’ जैसी एंथोलॉजी फिल्मों के भी एक-एक सेग्मेंट डायरेक्ट किए थे। खै़र, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।