लीड रोल वाली बेहतरीन चुनिंदा फिल्में ही करती हैं रानी मुखर्जी

“राजा की आएगी बारात” से लेकर “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे तक रानी मुखर्जी की फिल्मी यात्रा शानदार रही है। अपने करियर में उन्होंने लगभग कई उम्र के को-स्टार के साथ काम भी किया है। हाल ही में वें मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म की वजह से खास चर्चा में बनी हुई हैं। जिसकी वजह है नॉर्वे के नियमों पर आधारित फिल्म की कहानी। 21 मार्च को रानी मुखर्जी का बर्थडे है, कुछ सालों से वें लगातार लीड रोल वाली फिल्में ही कर रही हैं, तो जानते है बर्थडे स्पेशल इनसे जुड़ी बातें और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म के बारे में भी…

रानी मुखर्जी का जन्म 2 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ। इनके पिता का नाम राम मुखर्जी और माता का नाम कृष्णा मुखर्जी है। परिवार के सभी सदस्य फिल्म क्षेत्र से संबंधित हैं। रानी ने अपनी शिक्षा मुंबई से ही ली और एक्टिंग की ट्रेनिंग तनेजा इंस्टीट्यूट से ली। फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा इनके पति हैं, इनकी एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है

https://ahmdevi.com/web-stories/rani-mukherjee-45th-birthday/

खास फिल्में

रानी मुखर्जी की पहली डेब्यू फिल्म राजा की आएगी बारात थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में में काम किया। जिनमें से कुछ सबसे खास फिल्में कुछ-कुछ होता है, साथिया, युवा, LOC कारगिल, वीर-जारा, ब्लैक, बाबुल,नो वन किल्ड जेसिका, हम तुम और मर्दानी रही है।

कई बड़े अवॉर्ड इनके नाम

रानी मुखर्जी को कई बड़े रोल के लिए अवॉर्ड मिल चुके हैं। कुछ कुछ होता है 1998, युवा 2004 और नो वन किल्ड जेसिका 2011 के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है। इसके साथ ही साथिया 2002 और ब्लैक 2005 में अपनी भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी मिला है। फिल्म हम तुम 2004 और ब्लैक 2005 के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।

साड़ी लुक फेमस

रानी मुखर्जी वैसे तो हर तरह के परिधान पहनना पसंद करती हैं। पर साड़ी से उनका खास लगाव है, इसलिए वे अक्सर बड़े-बड़े इवेंट में साड़ी ही पहने नजर आती हैं। उनका साड़ी लुक उनके फैंस को भी बहुत पसंद आता है। मर्दानी-2 के बाद अब साल 2023 में वे एक खास फिल्म में नजर आयी हैं। लगातार लीड रोल वाली फिल्में करने वाली रानी मुखर्जी ने एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने ये साबित कर दिखाया है की वे अपनी फेमिली की जिम्मेदारी के साथ बेहतरीन और चुनिंदा फिल्मों का ही चयन करेंगी।

चर्चा में है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म

17 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” रिलीज हुई है, ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक मां की दर्द भरी दास्तान हैं “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” फिल्म। जिसे लेकर नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकब फ्रेडनलिंड ने बयान दिया है कि “ये सिर्फ एक फिक्शनल स्टोरी है, और फिल्म में असल केस और नॉर्वे के प्रशासन से जुड़े मामले को गलत तरीके से दिखाया गया है”।

https://ahmdevi.com/web-stories/rani-mukherjee-45th-birthday/

फिलहाल फिल्म थियेटर में आ चुकी है, और इस सत्य घटना पर आधारित फिल्म की सच्चाई इंटरनेट पर भी उपलब्ध है। जिसे देखकर समझा जा सकता है कि क्या गलत है और क्या सही। फिल्म से संबंधित रीयल लाइफ परिवार आज भारत में रह रहा है। फिल्म में रानी मुखर्जी ने मां के किरदार को बहुत खूब निभाया है। ये फिल्म रानी मुखर्जी का बर्थडे गिफ्ट साबित हो सकती है।