राखी फेस्टिवल (Rakhi Festival 2023) के लेकर बाजार संजने शुरु हो चुके हैं। मार्केट में राखियों से लेकर नए तरह के सुंदर ड्रेसेस की भी बहार आ चुकी है। भाई-बहनों के स्नेह से भरे इस त्यौहार (Rakhi Festival 2023) में इंडियन वियर कैरी करना ही सभी पसंद करते हैं। इस साल राखी त्यौहार (Rakhi Festival 2023) 30 अगस्त को है। जिसमें अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। जानते हैं कुछ नए इंडियन वियर के बारे में जिन्हें पहनकर आपका ये स्नेह से भरा त्यौहार यादगार बन जाएगा।
फ्रंट लॉन्ग कट कुर्ता
मार्केट में इन दिनों कई नए तरह के सलवार कमीज पैटर्न आएं हैं। जो है तो इंडियन वियर और इसमें वेस्टर्न का टॉच भी नज़र आता है। इंडियन और वेस्टर्न का ये मिक्स वर्जन सभी पर जंचता है। जिसे हम सभी फ्रंट लॉन्ग कट कुर्ता के नाम से जानते हैं। ये पहनने में बहुत शानदार लगता है, जिसे आप जींस या जैगिंग के साथ कैरी कर सकती हैं। ये लुक बहुत ही स्टाइलिश लगता है। त्यौहार (Rakhi Festival 2023) के लिए ये बहुत सभी आउटफिट है।
सिंपल कुर्ता
कुर्ता वैसे एक ऐसा परिधान है जो हर तरह से अच्छा लुक देने में कामयाब है। इसमें किसी तरह का एक्स्ट्रा एफर्ट भी नहीं करना पड़ता। बस जरुरी है ये की कुर्ते से मैच करता बॉटमवेयर पहना जाएं। कई बार हम कलर मैचिंग में गड़बड़ी कर देते हैं, जिससे सारा लुक खराब हो जाता है। तो ध्यान रखें सिंपल कुर्ता भी आपके राखी के फेस्टिवल (Rakhi Festival 2023)को शानदार बना सकता है, बस टॉप और बॉटम रंग की जोड़ी सही रखें।
पंजाबी कुर्ती सलवार
फुलकारी पंजाब की पारंपरिक कढ़ाई है, जिसे हम सभी लोक कला के नाम से भी जानते हैं। ये दिखने में बहुत शानदार लगती है। ये पंजाबी सलवार सूट की जान है। ये कुर्ती सलवार दिखने में जितने भारी नज़र आते हैं, पहनने में उतने ही आरामदायक होते हैं। इनमें कई सारी वैराइटी मिलती हैं, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार सिलेक्टर कर सकती हैं। इसमें एक और सबसे खास बात होती है, वो है इसका दुपट्टा। शानदार कढ़ाई की ओढ़नी से लुक में और जान डाल देती है।
लॉग जैकेट के साथ इंडियन टच
सलवार कमीज, जम्प सूट या पैंट शर्ट के साथ इन दिनों ये लॉग जैकेट बहुत जंच रहा है। ये जैकेट हर तरह के साथ पहना जा सकता है। हैवी एम्ब्रॉयड्री का जैकेट फेस्टिवल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ये आउटफिट फैमिली के हर फंक्शन के लिए सही लगता है।
बाजू को बनाएं यूनिक
सलवार कुर्ती में यदि कुछ यूनिक चाहिए तो, बस एक छोटे से बदलाव से ये शानदार बन जाएगी। वे है कुर्तियों की डिजाइनर बाजू। इन दिनों कई एक्ट्रेस ये ट्राय कर रही है। स्लीव्स को कोई अच्छी डिजाइन देने से आपका लुक एकदम अलग लगने लगता है। ये आपके हाथों पर भी लोगों का ध्यान खिंचता है। इसके लिए शिफॉन के ड्रेस मटेरियल को चुनें। शिफॉन पर स्लीव को कोई अच्छा आकार देकर ड्रेस को हैवी बनाया जा सकता है। राखी त्यौहार में बस कुछ ही दिन बचे हैं, जल्द ही अपनी पसंद की ड्रेस तैयार करें, और रंग जाएं स्नेह के इस त्यौहार में।