धमाकेदार होगी मोदी सरकार 3.0 सरकार की शुरुआत, भविष्य के हैं ये प्लान

लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक 5 चरणों के चुनाव हो चुके है और छठे चरण के 25 मई और सातवें चरण के 1 जून को मतदान होंगे। जिसके बाद 4 जून को परिणाम की घोषणा हो जाएगी। इस चुनाव में बीजेपी 400 पार का नारा लेकर चल रही है। जिसे तोड़ने में कांग्रेस और अन्य पार्टी अथक प्रयास में जुटी हुई है। इसी बीच राजनीति के जानकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मोदी सरकार के भ‌विष्य के कार्यों को लेकर घोषणा कर दी है।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में, प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा की मोदी सरकार की वापसी हो रही है। जिसकी शुरुआत बीजेपी बहुत धमाकेदार करेगी। वे कई सारे अहम मुद्दों पर निर्णय लेंगे और विकास के क्षेत्र में कार्य करेगी। प्रशांत किशोर के अनुसार मोदी 3.0 सरकार धमाकेदार होगी। “केंद्र के पास शक्ति और संसाधन दोनों का और भी ज्यादा कंसंट्रेशन होगा। राज्यों की फाइनेंशियल ऑटोनोमी में कटौती करने की भी कोशिश की जा सकती है” ।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के अनुसार बीजेपी के खिलाफ कोई बड़ा गुस्सा नहीं है, यही वजह है की इस चुनाव में 303 सीटें पार्टी आसानी से जीत रही है। सरकार बनते ही राजस्व के तीन प्रमुख स्त्रोत पर काम किया जाएगा। पेट्रोलियम,शराब और भूमि। ऐसे में मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर पेट्रोलियम को GST के दायरे में लाया जाएगा। फिलहाल पेट्रोल, डीजल, एटीएफ और प्राकृतिक गैस जैसे पेट्रोलियम उत्पाद जीएसटी के दायरे से बाहर हैं। उद्योग जगत बहुत लंबे समय से ये मांग कर रहा है की ये जीएसटी के दायरे में आ जाए।