मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी शपथ लेता हूं ….जानिए तीसरी बार PM बने मोदी के संघर्षों की पूरी कहानी

नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ग्रहण कर ली है। इसके साथ ही वे भारत की 18वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की कोई बीजेपी का मंत्री तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बन रहा है। नरेंद्र मोदी बीजेपी की तरफ सबसे अधिक समय के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। आज उनके तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ उनकी जीवनी (PM Narendra Modi Biography) पर एक नज़र डालते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं। उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर, मेहसाणा गुजरात में हुआ। वे गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी हैं (अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक)।

मध्यम वर्गीय परिवार के बेटे 

PM Narendra Modi Biography

पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म वडनगर में एक निम्न-मध्यम वर्गीय किराना व्यापारी परिवार में हुआ था। वे लोकसभा में वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2014 से वे भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी मां उनके पदभार ग्रहण करने के समय जीवित थीं। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले 30 दिसंबर 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी हिराबेन मोदी का निधन हो गया था। (PM Narendra Modi Biography)

पिता के साथ चाय की दुकान में करते थे मदद

उनके पिता का नाम स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद मोदी और उनकी माता का नाम हीराबेन मोदी है। छह भाई-बहनों में वे दूसरे नंबर की संतान हैं। अपने बचपन के दिनों में, मोदी ने वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद की और बाद में एक बस टर्मिनस के पास अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चलाई।

संत बनने की चाह में हिमालय चले गए थे  

बचपन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्टिंग का शौक था, वे स्कूल में नाटक में भाग लिया करते थे और पुरस्कार जीतते थे। थोड़े बड़े होने पर वे संत-साधुओं से प्रभावित होने लगे और संन्यासी बनने के लिए दुनिया का भ्रमण करते रहे। वे  हिमायल में कई महिनों साधुओं के बीच रहे। वे शादी नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और अगले दो सालों तक पूरे देश की यात्रा की। वापस आने पर उन्होंने आरएसएस के लिए अपना जीवन अर्पण कर दिया। 20 साल की उम्र में वे RSS से इतने प्रभावित हुए कि वे पूर्णकालिक प्रचारक बन गए और 1971 में 21 साल की उम्र में वे औपचारिक रूप से RSS से जुड़ गए।

सबसे एक्टिव और प्रसिद्ध राजनेता 

PM Narendra Modi Biography

उन्होंने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन का 3 माह का कोर्स किया है। वे शाकाहारी है और उनकी दिनचर्या सुबह 5.30 बजे शुरु हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे प्रसिद्ध राजनेता माना जाता है। उन्हें दुनिया के कई देशों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वे देश के प्रधानमंत्री हैं, पर वे स्वंय को एक लेखक और कवि मानते हैं। उनके लेख और कविताएं समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।