Tuesday, September 17, 2024
Homeट्रेवल-फूडPm Modi : हिंदू में है बहुत संयम, बालक बुद्धि जानकर माफ...

Pm Modi : हिंदू में है बहुत संयम, बालक बुद्धि जानकर माफ करना है गल़त

संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपनी बात रखी। जिसमें पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का वर्णन किया। अपने भाषण (PM Modi speech) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कांग्रेस के मुंह झूठ लग गया है, यही वजह है कि वह सच को झूठा बताकर देश की जनता को गुमराह करती रहती है।

विकास कार्यों के वर्णन से शुरु हुआ भाषण 

पीएम ने कहा कि (PM Modi speech) साल 2014 के पहले तक देश में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहा था। कांग्रेस की सरकार में देश के युवाओं में भ्रष्टाचार फैलता गया। जिसे हमारे कार्यकाल की शुरुआत के साथ खत्म करने का काम शुरू किया गया। यही वजह है कि आज का युवा कांग्रेस की सोच को अच्छी तरह समझ जाता है।

एक दिन पहले संसद में जो हुआ वह बहुत ही गल़त (PM Modi speech)

पीएम मोदी ने कहा कि आज की जो कांग्रेस है वह परजीवी कांग्रेस है, वो जिन पार्टियों के सहारे चलती है उन्हीं को खाती है। पीएम मोदी ने कहा की देश की जनता को गुमराह करना और अराजकता फैलाना बहुत ही दूषित मानसिकता है। कल (1 जुलाई 2024) संसद में जो हुआ वह बहुत ही गल़त था।

राहुल गांधी को कहा बालक बुद्धि (PM Modi speech)

PM Modi speech

हमारे भगवान का मज़ाक बनाया गया। हिंदू में सहनशीलता है, संयम है। कांग्रेस के मुंह झूठ लग गय है इसलिए वो कुछ भी भ्रम जनता के सामने फैलाती रहती है।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर सीधे वार करते हुए कहा की सभापति महोदय , बालक बुद्धि समझ कर गलतियों को माफ करना सही नहीं है।

भाषण के अंत में बेहद ऊर्जावान अंदाज में दिखे पीएम मोदी 

भाषण के अंत में पीएम मोदी ने कहा “पहले भी मुझे इस तरह का भाषण देना पड़ा और अब भी। मैं फिर भी अपने संकल्प के प्रति मजबूत हूं, यह मोदी इतनी जल्दी नहीं जाने वाला है, मुझमें अभी बहुत ताक़त है, और मेरा संकल्प भी मजबूत है। अंत में पीएम मोदी ने बहुत ही ऊर्जावान अंदाज में कहा,  “मुझे बहुत आनंद आया ,,बहुत,  सत्य की शक्ति बड़ी होती है।”  इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments