लोकसभा के बाद पीएम मोदी (PM Modi Speech) ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। पीएम ने इस भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। पीएम ने कहा की देश में पहली बार ऐसा हुआ की किसी ने देश के राष्ट्रपति की निंदा की।
पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में अपना भाषण दिया। जिसमें उन्होने अपने तीसरे कार्यकाल की घोषणा भी कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस भाषण में इन बिंदुओं पर जोर दिया-
-हमारा तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं
-वाल्मीकि परिवार हमेशा पीछे रहा उसे कभी अधिकार नहीं मिला पर लोकसभा में 6 फरवरी 2024 को उन्हें अधिकार मिल गया है।
– सबका साथ सबका विकास का नारा है
-देश के विकास के लिए राज्य का विकास होना जरुरी
-आज देश के हर कोने में विकास पहुंच रहा है
– पीएम की गारंटी गरीबों को उनका हक मिलेगा
-मोदी की गारंटी पक्के घर की है
कांग्रेस को लिया आड़े हाथ (PM Modi Speech)
– कांग्रेस का हाथ जहां लगता है उसका डूबना तय रहता है
– 370 को हटाया, कश्मीर में अधिकार मिला
– पीएम ने कहा पहली बार देश में ऐसा हुआ है की राष्ट्रपति का अपमान किया गया, उनके लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया।
– प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की चिट्ठी का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने लिखा था “मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाएं”।
– पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की ये पंडित नेहरु की सीएम को लिखी चिट्ठी है। ये जन्मजात इसके विरोधी हैं। आज जो आंकड़े गिनाते हैं कि इतने यहां हैं और इतने यहां तो इसलिए है कि उन्होंने उसे रोक दिया था।