Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूड"युद्ध का दूसरा मुश्किल चरण शुरु, सेना नहीं हटेगी पीछे"

“युद्ध का दूसरा मुश्किल चरण शुरु, सेना नहीं हटेगी पीछे”

इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायल अपने देश के निर्दोष नागरिकों पर की बमबारी का अच्छे से बदला ले रहा है। उसने हमास को पूरी तरह खत्म करने की ठान ली है। इसी बीच नई अपडेट खबर ये आ रही है की युद्ध का दूसरा चरण शुरु हो गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि “इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है, यह चरण लंबा और मुश्किलों भरा होगा लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटने वाली है”।

पीएम के लगातार आ रहे बड़े बयान

इजरायल प्रधानमंत्री (Benjamin Netanyahu) के इस तरह के लगातार आ रहे बयान से ये साफ है, की वे पूरी तरह इस युद्ध में हमास को खत्म करने की हर कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं। युद्ध के दूसरे चरण में नेतन्याहू के अनुसार हमास के आतंकवादियों का अंत और बंधक बने इजरायल के नागरिकों की छुड़ाया जाएगा। इससे पहले इजरायल की सेना लगातार गाजा को खाली करने की सूचना दे रही है।

दूसरा चरण होगा सबसे खतरनाक

इजरायल ने शुक्रवार शाम से युद्ध का दूसरा चरण शुरु कर दिया। जिसके बाद शनिवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा की यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है, हम हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे और अपने बंधक बने 200 नागरिकों को सकुशल भी लाएंंगे। इस युद्ध में हम जमीन, समुद्र और हवा से लड़ेंगे, हम जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर से दुश्मन को खत्म कर देंगे।

आतंकवाद का करेंगे अंत 

यहां बता दें की इजरायल और फिलिस्तीन दोनों देशों के बीच लड़ाई बहुत पुरानी है। पर इस बाद ये युद्ध उस दौरान वक्त शुरु हुआ जब गाजा से हमास के आतंकवादी अचानक इजरायल में घुस आएं। आतंकवादियों ने इजरायल के निर्दोश नागरिकों पर मिसाइलों से हमला करना शुरु कर दिया, और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बदले में इजरायल ने युद्ध का एलान कर दिया। आज की स्थिती में गाजा पर इजरायल के हमले दिन पर दिन तेज़ होते जा रहे हैं। शनिवार रात गाजा पर ताबड़तोड़ धमाके किए हैं, जिसके बाद पूरा गाजा सहमा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments