संसद में सरकार और विपक्ष के बीच हंगामा, नहीं हो पायी मणिपुर मामले पर चर्चा

मणिपुर (Manipur) में हो रही घटनाओं का चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है, ये मुद्दा आज सदन में इस तरह उठा की दोनों सदनों की कार्यवाही बीच में बाधित हो गई। एक ओर सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है वहीं विपक्ष मणिपुर (Manipur) मामले में नियम 267 को लेकर चर्चा कराने को लेकर अड़ी हुई है। विवादों के बीच आज दोनों सदनों की कार्यवाही बिना किसी कामकाज के स्थगित कर दी गई। मणिपुर(Manipur) मामले पर हर पार्टी के सदस्य संसद भवन के बाहर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं पर संसद के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा कठिन होती जा रही है।

आज दोनों सदनों में हुआ हंगामा  

लोकसभा शुरु होते ही विपक्षी सदस्यों का हंगामा होने लगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से उनकी सीट पर जाने को कहा लेकिन वो वेल में हंगामा करने लगे। इसपर अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष गंभीर मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सदन शोरगुल के लिए नहीं होता है। आप चर्चा करके ही मुद्दों पर समाधान कर सकते हैं। इसी प्रकार राज्यसभा में भी विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर नियम 267 के तहत चर्चा कराने को लेकर अड़ा रहा। इसे लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि इस मामले में केवल इसी नियम के तहत चर्चा हो सकती है। सभापति ने कई सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, जब कोई नहीं माना तो उन्हें 12 बजे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट 

मणिपुर मामले पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने  ट्वीट में लिखा की “आप हमें जो चाहें बुलाएं, पीएम मोदी, लेकिन हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे। हम वहां के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि INDIA गठबंधन देश में अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन है। उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

 

वहीं इस मुद्दे पर आज चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया की पुलिस को सड़क पर बैठे लोगों को खींचकर हटाना पड़ा। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई क्रूरता का वीडियो जब से सोशल मीडिया पर लीक हुआ है तभी से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देश के सभी राज्यों में मणिपुर के हाल पर चर्चा चल रही है। एक दिन पहले ही दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मणिपुर में महिलाओं का हाल जानने पहुंची थी।

मणिपुर मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने बात आज मीडिया के सामने रखी। उन्होने ये बताया की सरकार मणिपुर में महिलाओं की स्थिती को लेकर चिंतित है और वह इस विषय पर चर्चा भी करना चाहती है, पर विपक्ष क्या चाहता है ये समझ नहीं आ रहा है।