28 साल की ये युवा खिलाड़ी, जिन्होंने कड़े अनुशासन से खुद को बनाया इतना काबिल

आज भारत की शान और डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (P V Sindhu) का आज जन्मदिन है। सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ। इस स्टार खिलाड़ी के बर्थडे के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

विजयवाड़ा के एक सामान्य परिवार में जन्मी पीवी सिंधु का रुझान बचपन से ही खेलों की और काफी ज्यादा रहा। इसका कारण सिंधु के माता-पिता थे। जहां उनकी मां पी विजया भारतीय वॉलीबाल टीम का हिस्सा रह चुकीं हैं। वहीं सिंधु के पिता पीवी रमन्ना एक अर्जुन अवॉर्डी है।

P V Sindhu

घर से मिला खेल का माहौल

सिंधु के घर का माहौल कम उम्र से ही खेल प्रति उनको प्रेरित करने वाला था। सिंधु के पेरेंट्स दोनों ही नेशनल लेवल के वॉलीबाल खिलाडी थे। सिंधु ने अपने पेरेंट्स से अलग बैडमिंटन में अपना करियर बनाने का फैसला किया और 14 साल की छोटी उम्र में ही इंटरनेशनल सर्किट में एंट्री की।

सिंधु ने साल 2012 में जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम करने के साथ ही अपना पहला गोल्ड मेडल जीता हालांकि सिंधु 2011 में भी जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था और यह उनके करियर का पहला इंटरनेशनल मैडल था।

P V Sindhu

पीवी सिंधु रियो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल और टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं हैं। साथ ही वो ‘वर्ल्ड चैंपियन’ का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। पीवी सिंधु को भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से साल 2015 में सम्मानित जा चूका है। सिंधु को 2013 में अर्जुन अवॉर्ड और साल 2015 राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

छोटी उम्र (P V Sindhu) में बड़े कारनामे

14 साल की उम्र में इंटरनेशनल सर्किट में कदम रखने वाली सिंधु के 2ओलिंपिक मेडल, 1 गोल्ड, 2 सिल्वर सहित वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुल 5 मेडल, 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 5 मेडल, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित एशिया गेम्स में कुल 2 मेडल है।

सिंधु के मेहनत, लगन, एकाग्रता और खेल के प्रति दीवानगी ने ही उन्हें शीर्ष तक पहुंचाया है। दो बार देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु आज भी कोर्ट में वैसे ही पसीना बहाती हैं, जैसे कि एक न्यू कमर बहाता है। शौहरत की बुलंदी पर बैठी सिंधु आज भी एक कड़े अनुशासन का पालन करती हैं।

अपनी कड़ी मेहनत से सिंधु ने 17 साल की उम्र में ही BWF रैंकिंग में टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाब हो गई थी। एक बार एक इंटरव्यू में सिंधु ने बताया था कि वह ट्रेनिंग के लिए कड़ी मेहनत करती थीं और हर रोज करीब 56 किलोमीटर का सफर तय करती थीं।

सिंधु, भारत की सबसे कामयाब बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक है। सिंधु बैडमिंटन कोर्ट में जितनी धाक जमाए रखती हैं उतनी ही मजबूत उनकी शख्सियत भी है। अगर बात की जाए सिंधु के लाइफस्टाइल तो सिंधु फैशन में मामले में भी किसी से काम नहीं है। सिंधु सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती है और अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है।

P V Sindhu

उनकी हालिया पोस्ट की गयी तस्वीरों में पीवी सिंधु गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनें दिख रही हैं। इस दक्षिण भारतीय ट्रेडिशनल साड़ी में सिंधु बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

P V Sindhu

आपको बता दें कि न्यू यॉर्क मेबेलिन नाम के एक बड़े ब्यूटी ब्रांड के साथ भी सिंधु काम कर चुकीं है।