देश बोला नाचो-नाचो… नाटू-नाटू Oscar लिस्ट में शामिल

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइज अवॉर्ड बेस्ट फॉरेन लैग्वेज के बाद RRR फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू ने एक और इतिहास रच दिया है। ये गाना ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। एक के बाद इतने बड़े अवॉर्ड में शामिल होने पर गीत से जुड़ी पूरी टीम खुशी से झूम रही है। भारत देश के लिए ये बहुत ही सम्मान की बात है, फिल्म भले ही बेस्ट फिल्म अवॉर्ड में शामिल नहीं हो पायी, पर इस गाने ने पूरी दुनिया को नचा कर रख दिया है। जानते हैं इस कैटेगरी में और कौन-कौन से गाने शामिल हैं..

जल्द ही ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा होने वाली है, नाटू-नाटू सॉन्ग के कई सारे अवॉर्ड जीतने के बाद सभी की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही है। सभी को विश्वास है कि बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड नाटू-नाटू को ही मिलेगा। फैंस अभी से बहुत खुश हैं, सोशल मीडिया पर लगातार डायरेक्टर एसएस राजमौली को बधाईयां दी जा रही है। फिल्म के कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण भी इस नॉमिनेशन से बहुत खुश हैं। दोनों का कहना है, इस गाने को शूट करने में बहुत ज्यादा मेहनत लगी, डांस में एनर्जी लेवल बहुत हाई रखना पड़ा था, जोश से भरे इस गाने के शूट में फिल्म से ज्यादा समय लगा।

अब जानते हैं 2023 बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के नॉमिनेशन में इस बार कौन-कौन से गाने शामिल हैं। इस लिस्ट में कई सारे विदेशी फिल्मों के गाने शामिल हैं। जिसमें अप्लॉज, होल्ड माई हैंड, लिफ्ट मी अप और दिस इस ए लाइफ सॉन्ग शामिल हैं।

नाटू-नाटू सॉन्ग को म्यूजिक डायरेक्टर कंपोजर एम एम कीरावणी ने कंपोज किया है। ये साउथ के बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर माने जाते हैं। इनके हिन्दी गीत भी लोगों को हमेशा से पसंद आते हैं। इनका कंपोज किया हिन्दी गीत “ तू मिले दिल खिले” लोगों की जुबान पर आज तक छाया हुआ है। इनकी मेहनत का ही परिणाम है की, नाटू-नाटू को अब तक दो इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके है और अब ऑस्कर्स के नॉमिनेशन में ये गीत शामिल हुआ है।

आरआरआर फिल्म की बात करें तो रिलीज के साथ ही फिल्म हर रोज बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही है। इस फिल्म में मुख्य रुप से राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड एक्टर्स के रुप में थे। इनके साथ बॉलीवुड के सितारें अजय देवगन और आलिया भट्ट, श्रिया सरन ने भी फिल्म में काम किया है।