128 साल बाद ओलिंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री का, क्या है विराट कनेक्शन

लॉस एंजेलिस (Olympic 2028) में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से सोमवार को शामिल कर लिया गया है। 1900 के ओलिंपिक के बाद ओलंपिक (Olympic 2028) खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक (Olympic 2028) में क्रिकेट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किए जाने को मंजूरी दी है, उनमें स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं।

Virat Kohli connection with Los Angeles Olympic 2028

IOC ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि, ‘बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी-20), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वॉ़श लॉस एंजेलिस-2028 के खेल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।’

L A Olympic 2028

क्रिकेट को मिले 99 में से 97 वोटVirat Kohli connection with Los Angeles Olympic 2028

लॉस एंजेलिस-2028 ओलिंपिक समिति द्वारा 5 ओर खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का IOC के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड ने इस खेलों पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया। इसके बाद IOC के 9वें अध्यक्ष थॉमस बाख ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की। जर्मनी के पूर्व ओलंपियन और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, ‘मैं आप सभी (क्रिकेट और अन्य 4 खेलों) का ओलंपिक कार्यक्रम में स्वागत करता हूं।”

ओलिंपिक (Olympic 2028) में क्रिकेट की एंट्री का क्या है विराट कनेक्शनVirat Kohli connection with Los Angeles Olympic 2028

बता दें कि क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल किए जाने को लेकर विराट कोहली को बड़ी वजह माना जा रहा है। दरअसल, क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने की बातचीत और वोटिंग के दौरान विराट कोहली का भी जिक्र हुआ। इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस 28 के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी ने कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया। कैम्प्रियानी के कहा कि लिओनल मैसी और क्रिश्चिआनो रोनाल्डो के बाद विराट कोहली दुनिया के तीसरे ऐसे एथलीट हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाते हैं।