Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनबम की सूचना ने मचाई अफरा-तफरी, यात्रियों ने प्लेन से लगाई छलांग

बम की सूचना ने मचाई अफरा-तफरी, यात्रियों ने प्लेन से लगाई छलांग

आज मंगलवार सुबह 5 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में बम की सूचना (Bomb Threat) मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। टेकऑफ से पहले वॉशरूम में एक टिशू पेपर मिला, जिसमें ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था। जैसे ही यात्रियों को इस नोट की जानकारी हुई, फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। पेसैंजर के लिए क्रू मेंबर्स ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था पर कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से छलांग लगाने की कोशिश करने लगे।

Bomb Threat

फ्लाइट में बम मिलने की खबर (Bomb Threat) मिलते ही क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की पूरी तलाशी ली गई। प्लेन की अच्छे से जांच के बाद भी अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था। टिशू पेपर वॉशरूम में कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है।

इस महीने, यानी 1 मई से अभी तक 28 दिन में एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल समेत बम धमकी की यह आठवीं घटना है। इससे पहले 23 मई को दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में बम की धमकी दी गई थी। उससे पहले गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी धमकियां फर्जी निकलीं। इन सभी धमकियों की जांच जारी है, दोषी का पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments