बालों को सुंदर तरिके से सजाया जाएं तो खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार हम एक ही तरह की हेयरस्टाइल (New Hair Styles) करते-करते उब जाते हैं। कुछ महिलाएं तो शादी हो या पार्टी सब जगह एक ही तरह से बाल बनाती हैं। उन्हें अक्सर लोगों से सुनने को भी मिलता है, की कपड़े तो नए पर बाल वहीं पुराने तरीके से बनाएं हैं। ऐसे में एक बार ये आसान हेयरस्टाइल को ट्राय करके देंखे। जिन्हें चंद मिनटों में तैयार किया जा सकता है, जिन्हें अपनाकर आपको लोगों से तारीफ जरुर मिलेगी।
फिश टेल साइड ब्रैड
इसके लिए बालों को ढीला रखते हुए गूंथा जाता है। अंत में इसे सुंदर बनाने के लिए फेन्सी हेयर पिन्स और गजरे का इस्तेमाल करें। गजरे और फेन्सी पिन्स से बाल और आकर्षक लगते हैं। ये स्टाइल (New Hair Styles) हर तरह के बालों पर जंचता है।
बीच वेव्ज
इन दिनों वेवी हेयरस्टाइल (New Hair Styles) काफी ट्रेंड में बनी हुई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस वेवी हेयरस्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं। वेवी हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों के एक छोटे सेक्शन को फ्लैट आयरन में ले और इसे इनवर्ड डायरेक्शन की ओर ट्विस्ट करें। 5 सेकंड तक इसे होल्ड करें। इस पैटर्न को फिर करें जब तक कि आप बालों के सिरों तक नहीं पहुंच जाते बालों को ट्विस्ट करें। इसके बाद बालों में उंगालिया फेरे। इससे आपके बाल वेवी हो जाएंगे। ये लुक बहुत ही यूनिक लगता है।
ब्रेडेड हाई बन हेयर स्टाइल
बालों को अच्छी तरह कंघी करके हाई पोनीटेल बनाएं। पोनीटेल से बाल का एक सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें। अब बचे हुए बाल का जूड़ा बनाएं। चोटी को जूड़े पर लपेटकर पिनअप कर लें। इस हेयर स्टाइल (New Hair Styles) के लिए अच्छी तरह की पिन्स का होना जरुरी है। जिससे बाल लंबे समय तक फिक्स रहेंगे।
आयरन्ड कर्ल्स
मीडिल साइज बालों के लिए ये हेयर स्टाइल (New Hair Styles) सबसे सही है। ये हेयर स्टाइल इंडियन ड्रेसेस पर बेहद सूट करती है। इसमें बालो को लंबे कर्ल बनाने के लिए कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें बालों का वॉल्यूम बढ़ जाता है। बालों को आप अपनी पसंद के अनुसार सेंटर या साइड पार्टिंग भी कर सकते है।
साइड डच बन
यह हेयरस्टाइल इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक पर सही लगती है। इस हेयरस्टाइल को पाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को साइड में बांट लें। यदि आप इसे दाहिनी ओर बांटते हैं, तो सामने से अपने बालों का एक हिस्सा लें और इसे नियमित रुप से गूंथ लें। इस चोटी को रबर बैंड से सुरक्षित करें और इसे नीचे से ऊपर तक ढीला करके एक रोएंदार चोटी बनाएं। इस रोयेंदार चोटी के साथ बचे हुए बालों को दाहिनी ओर ले जाएं और लो साइड बन बनाएं। लुक को पूरा करने के लिए इसे पारदर्शी रबर बैंड और बॉबी पिन से सुरक्षित करें।