नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा के अब तक के 8 गोल्ड मेडल हो चुके हैं। जैवलीन थ्रो में नीरज के बराबर कोई खिलाड़ी नहीं इस बात को उन्होंने साबित कर दिखाया है। एशियन गेम्स के 11वें दिन भाला फेंक स्पर्धा में भारत के 2 एथीलटों ने भाग लिया और दोनों ने मेडल जीते हैं।
चोपड़ा ने बनाया नया एशियन गेम्स रिकॉर्ड
भारत के लिए ये पल बहुत यादगार बन गया है। एक ही स्पर्धा में भारत के 2 एथलीटों को पदक मिला है। जिसमें नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्वर्ण पदक जीता और किशोर कुमार जेना ने सिल्वर पदक जीता है। दोनों ही एथलीटों ने भाले को बहुत दूर फेंककर अपनी जीत पहले ही पक्की कर ली थी। नीरज चोपड़ा ने इस स्पर्धा में 88.88 मीटर भाला फेंककर एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस स्पर्धा में ब्रॉज मेडल जापन ने जीता है।
गोल्डन बॉय (Neeraj Chopra) शुरु से ही रहे आगे
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को यू ही गोल्डन बॉय नहीं कहा जाता है। वे हर बार अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल जाते हैं। इसी क्रम में भारत के जैवलीन थ्रोअर किशोर कुमार का नाम भी शामिल हो चुका है। भारत पदक लिस्ट में इस समय आगे निकला जा है।
भारत को मिला एक और गोल्ड
4X400 मीटर रिले की पुरुष रेस में भारत ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। वहीं 4X400 मीटर रिले की महिला रेस में भारत को सिल्वर मेडल मिला है। इसके साथ ही आज बुधवार के दिन अविनाश साबले ने 5 हजार मीटर की मेंन्स स्टेबल चैस दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है। हरमिलन बैंस ने महिला 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर पदक जीता है। इसके साथ ही भारत ने अब तक कुल 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉज मेडल जीत लिए हैं। एशियन गेम्स में भारत का ये अब तक का शानदार प्रदर्शन है।