Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडOSCARS 2023 : नाटू-नाटू ने भारत को किया गौरान्वित

OSCARS 2023 : नाटू-नाटू ने भारत को किया गौरान्वित

जिस पल का सभी इंतजार को था, वो आ ही गया। नाटू-नाटू को मिल गया बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग ऑस्कर अवॉर्ड। आज सुहब 5:30 बजे इसकी घोषणा के साथ लॉस एंजिल से लेकर पुरी दुनिया तक सब नाटू-नाटू कर रहे है। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है की पूरी फिल्म से अधिक समय सिर्फ इस सॉग को शूट करने में लगा। म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने साबित कर दिखाया की मेहनत सच्ची हो तो सफलता मिलती ही है। इस शानदार गाने के लेखक है चंद्रबोस ने। सॉग के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने RRR की पूरी टीम को बधाई दी है।

साल 2023 भारतीयों के लिए यादगार रहेगा। साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म “RRR” के सॉग को ऑस्कर अवार्ड मिल गया है। ऑस्कर की घोषणा होते ही मंच पर सॉग के डायरेक्टर एमएम कीरावानी आए और गाने के राइटर चंद्रबोस पहुंचे। एमएम कीरावानी ने गाने के अंदाज में लोगों का अभिवादन किया, तालियों की गूंज जारी रही। ऑस्कर के मंच पर इस वक्त RRR की पूरी टीम मौजूद है, फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ऑस्कर की घोषणा के साथ झूम उठे। ऑस्कर की घोषणा के पहले इस सॉग पर परफॉर्म भी किया गया, तालियों की गूंज से पूरा हॉल छूम उठा।

नाटू-नाटू ऑरिजनल सॉग के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने जब इस गाने को शूट किया था तो, उन दिनों उनके पैरों में बहुत दर्द होता था। सॉग की तेज बीट को पकड़ना बहुत जरुरी था। इस जीत के साथ भारत की चर्चा हर तरफ हो रही है। साउथ की इस फिल्म में पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है।

नाटू -नाटू के अलावा ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीता। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार मिला। जिसका फल आज मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments