Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडइंडिया का पहला सुपर हीरो "शक्तिमान" जल्द कर रहा है वापसी

इंडिया का पहला सुपर हीरो “शक्तिमान” जल्द कर रहा है वापसी

90 के दशक का वो दौर अब तक सभी को याद होगा, जहां शक्तिमान देखने के लिए टीवी के सामने भीड़ जुट जाती थी। सारे-कामकाज खत्म कर इंडिया के पहले सुपर हीरो को देखने के लिए हर कोई टाइम निकालता था। पुरानी यादें यदि वापस आ जाएं तो इससे बड़ी क्या बात होगी। ऐसा ही कुछ होने वाला है जल्द ही, शक्तिमान की खोज करने वाले मुकेश खन्ना जल्द ही इस पर एक बड़ी फिल्म तैयार करने वाले हैं। जिसकी घोषणा वे पहले ही कर चुकी है, पर अब उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी घोषणा की है की वे इस फिल्म में रहेगें भी। सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर मुकेश खन्ना ने एक टीजर भी पिछले साल रिलीज किया था। जिसके बाद शक्तिमान फैंस लगातार इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म से जुड़ी कई और बातें शेयर भी की हैं ….

मुकेश खन्ना का कहना है – ये बड़ी फिल्म है यही वहज है की इसके निर्माण में देरी हो रही है। जिस तरह टीवी पर इसकी प्रसिद्धी बहुत ज्यादा बनी थी, उसी तरह बड़े पर्दे पर भी इसका नज़र आना जरुरी है। यही वजह है की इसके तैयार होने में देरी लग रही है। फिल्म में मुकेश खन्ना तो रहेंगे ही पर शक्तिमान के रोल में कोई अन्य कलाकार काम करेगा। जिसके बारें में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल में फिल्म पर बात करते हुए ये भी बताया की “कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया है, इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स बना रहा है, जिसने स्पाइडरमैन जैसी फिल्में बनाई है” इसके अलावा फिल्म के स्टारकास्ट के बारे में खुलासा नहीं कर सकता हूं। हां इतना जरुर कहूंगा कि ये बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है, इसलिए समय लगना लाजिमी है। फिल्म को लेकर बहुत सारे सवाल हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या मैं फिल्म में दिखूंगा की नहीं, जिसके बारे में मैं यही कहूंगा की मेरे बिना शक्तिमान नहीं होगी। खैर फिल्म कब बनना शुरु होगी और कब रिलीज होगी ये तो नहीं पता। पर फैंस के लिए इसके लौटने की खबर ही काफी है उन्हें खुश करने के लिए। घरों में पहले की तरह रौनक लौट जाएगी इस फिल्म से, थियेटर में वे लोग भी नजर आएंगे, जो थियेटर जाना पसंद नहीं करते, जिनमें घर के बुजुर्ग भी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments