MPBSE Board (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) आज साल 2023 में आयोजित हुई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रही है। जिन छात्रों ने इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresult.nic.in व mpbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे करेगी।
इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट आज 25 मई को जारी किया जा रहा है। जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक जारी किया जाएगा। बोर्ड नतीजे जारी करते के साथ प्रेसवार्ता आयोजित करेगी जिसमें इस साल के टॉपर्स के नाम घोषित किए जाएंगे।
छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresult.nic.in व mpbse.nic.in पर देख सकते हैं, इसके साथ वे अपने मोबाइल फोन पर भी रिजल्ट आसानी से चैक कर सकते हैं। बस इसके लिए मोबाइल फोन में “MP Mobile” एप डाउनलोड करना होगा। परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं। रिजल्ट जारी होते ही सप्लीमेंट्री आए छात्रों के दोबारा एक्जाम की डेट भी जारी की जाएंगी।
अपना रिजल्ट ऐसे चैक करें
एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए, सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट नाम का एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज ओपन होगा। नये पेज पर आपको सारी डिटेल्स डालना है। जिसमें रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर मांगा जाएगा, एंटर बटन दबाएं। इसके बाद आपकी सक्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। जिसे छात्र डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं। ध्यान रखे परीक्षा परिणाम जारी होने का समय दोपहर 12.30 बजे है।