Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडबिजनेस की अच्छी पकड़ के साथ स्टाइलिश हैं ये शार्क

बिजनेस की अच्छी पकड़ के साथ स्टाइलिश हैं ये शार्क

नमिता थापर को हम सभी ने शार्क टैंक इंडिया में देखा है। जो बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं। करोड़ों का बिजनेस सम्हाल रहीं नमिता आज वीमेन एम्पावरमेंट को बढ़ावा दे रही हैं। उनके अनुभव उनके शब्दों से, उनके विचारों से आसानी से समझे जा सकते हैं। नमिता अपने बिजनेस के साथ अपने परिवार के साथ समय बिताना भी बहुत पसंद करती हैं। आज नमिता नारी का वो रुप बन गई हैं, जिसे हम ब्यूटी विथ ब्रेन कहते हैं। उनके व्यापार हुनर को हम सभी अच्छे से जान चुके हैं, आज हम बात करते हैं उनके डिफरेंट ड्रेसिंग सेंस की..

शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 भी जल्द ही समाप्त होने जा रहा है, जिसके खत्म होने के साथ ही नमिता थापर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक बहुत ही सुंदर कविता पोस्ट की है। जिसके अंश हैं..

“हो गया season-2 का शूट आज खत्म

अब बहुत मिस करेंगे इसे हम

Aman का स्टाइल humour और टशन

विनीता की टिप्पणी ऑन ब्रैण्ड और इतने gestures with हर लौंग हैण्ड

Peyush की non stop बातें on विज़न

Namita का favourite शब्द है एक्स्पर्टीज

Anupam का non stop ज्ञान on each & every चीज

Amit के unit economics का चोचला

सभी sharks ने बढ़ाया founders का हौसला देखेगी दुनिया

इस शो पर नया भारत और sharks की आपस में खूब सारी मस्ती और शरारत

Common man इन कहानियों से बिज़नेस सीखेगा

जिससे हर भारतीय और भी बड़े सपने देखेंगा

Influencers फिर उड़ायेंगे हमारा मज़ाक़

Arre focus instead on sharks ने लुटाये कितने लाख

जिससे बदलेगी कितनों की क़िस्मत

इस बात से तो सभी होंगे सहमत ?? !

नमिता जितनी बेबाकी से अपनी बात शार्क में आए नए इंटरप्रेन्योर के सामने रखती हैं। उतना ही खास होता है उनका पहनावा। जिसे कोई भी ऑफिस गोइंग वीमेन्स कैरी कर सकती हैं। कभी खास शर्ट पैंट तो कभी डिफरेंट थ्री पीस, तो कभी कुछ यूनिक ड्रेस।

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता का नाम सतीश रमनलाल मेहता एमक्योर फार्मास्युटिकल्स कंपनी के संस्थापक है और इनके छोटे भाई एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के अध्यक्ष R & D है। इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पुणे से ही प्राप्त की। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट किया उसके बाद ड्यूक विश्वविद्याल, नॉर्थ कैरोलिना अमेरिका से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। नमिता थापर के पति विकास थापर एक सफल बिजनेसमैन हैं। विकास यूरोप और कनाडा में Emcure कंपनी का विस्तार और वृद्धि की योजना से जुड़े हुए है| Emcure के inorganic growth plans में विकास थापर अहम भूमिका निभा रहे हैं| इस कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जय थापर और वीर थापर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments