Thursday, September 19, 2024
Homeलाइफस्टाइलमिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू, हर युवा की बनी प्रेरणा

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू, हर युवा की बनी प्रेरणा

आज के युवा जिस सबसे बड़े दबाव से गुजर रहें है, वो है खुद पर विश्वास करना। अपने आप को जाने खुद पर यकीन करें कि आप सबसे अलग हैं, अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों के बारें में जाने। अपने आप से बाहर निकलें और अपने लिए बोलना शुरु करें क्योंकि आप खुद अपने जीवन के मालिक हैं, अपनी आवाज खुद बनें। मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए आज मैं यहां खड़ी हूं।

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू से फाइनल राउंड में पूछे गए सवाल का ये जवाब हर किसी को नई राह दिखाता है । मिस यूनिवर्स के इस जवाब ने ये साफ जाहिर कर दिया की बड़ी उपलब्धि यूं ही नहीं मिलती, इसके लिए खुद पर विश्वास सबसे पहले जरुरी होता है। इन बातों को बस हम सभी को खुद में उतारना है, यदि कुछ कर गुजरने की चाह है तो, बस खुद पर यकीन करें, ज्ञान अर्जित करें। इस ब्यूटी विथ ब्रेन की बात को जीवन में अचानक से उतारना आसान तो नहीं है, पर छोटी-छोटी कोशिश के साथ ऐसा किया जा सकता है।

हर युवा में कुछ कर गुजरने की चाहत दबी होती है, पर सभी के लिए कदम आगे बढ़ाना आसान नहीं होता। वजह होती है, विश्वास की कमी, तो 21 साल बाद देश को मिली इस युवा मिस यूनिवर्स 2021 की बात को मिसाल मान कर एक कदम आगे बढ़ाएं और हो जाएं शुरु। जब हम विश्वास और ज्ञान के साथ आगे बढ़ते हैं, तो नाकामयाबी कम ही मिलती है, हो सकता है सफलता मिलने में देर लगे, पर मिलती जरुर है।

बता दें की,मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता। इन दो खिताब के बाद उन्होंने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, और वे टॉप 12 तक में जगह बनाने में कामयाब हुई। हरनाज को फिल्मों का भी बहुत शौक हैं, मिस यूनिवर्स बनने के पहले ही उनके पास दो पंजाबी फिल्म हैं। जो इसी साल रिलीज होने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments