Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनTATA IPL 2023: MSD ने जीता 5वां IPL ख़िताब, फाइनल में GT...

TATA IPL 2023: MSD ने जीता 5वां IPL ख़िताब, फाइनल में GT को 5 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा कर आईपीएल की पांचवीं ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल और रिधिमान साहा ने गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दी। शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 39 बना कर आउट हुए। तीसरे नंबर पर आये बी साई सुदर्शन मात्र 47 गेंदों पर 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर गुरजात टाइटन का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। रिधिमान साहा ने भी 54 रनों की सधी हुई पारी खेली।

214 रनों का पीछा करने उत्तरी चेन्नई की पारी अभी शुरू ही हुयी थी की एक बार फिर बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। 2 घंटे के इंतज़ार के बाद जब मैच शुरू हुआ तो मैच को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार मैच को घटा कर 15 ओवर कर दिया गया जिसमे CSK को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट दिया गया।

नए टारगेट का पीछा करते हुए CSK को ऋतुराज और कॉनवे ने एक तेज़ शुरूआत देते हुए पहले 6 ओवर में ताबड़तोड़ 70 रन ठोंक दिए। जहां ऋतुराज ने 16 गेंदों पर 26 रन और डिवॉन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए। दोनों ओपनर के आउट होने के बाद रहाणे,और रायुडू ने छोटी मगर तेज़ परियां खेली दूसरे छोर पर शिवम् दुबे ने गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी की कमर टूटते हुए गेंदों पर रन बनाये और चेन्नई को जीत तक पहुँचाया।

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK इससे पहले साल 2010, 2011, 2018, और 2021 में IPL खिताब अपने नाम कर चूका है।

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK ने अपना दसवां आईपीएल फाइनल खेला और 5वीं बार आईपीएल का कप अपने नाम किया। ऐसा मन जा रहा है की ये आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments