Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-दुनियागलवान में शहीद हुए पति से प्रेरित होकर बन गईं आर्मी ऑफिसर

गलवान में शहीद हुए पति से प्रेरित होकर बन गईं आर्मी ऑफिसर

जिंदगी कभी रुकती नहीं है, अपनों के जाने के बाद भी दुनिया चलती रहती है। जिस तरह मोह कभी खत्म नहीं होता उसी तरह जाने वालों की यादें कभी दिल से नहीं जाती है, ऐसे में उनकी खातिर कुछ ऐसा किया जाएं की दुनिया भी कहे क्या बात है, वहीं सच्चा स्नेह होता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, एक शहीद की पत्नी रेखा सिंह ने। पति के जाने के बाद उन्होंने अपनी ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी की पढ़ाई पूरी की और आज वें बन गई हैं आर्मी ऑफिसर।

मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली रेखा सिंह, जिनकी शादी लांस नायक दीपक सिंह से हुई थी। शादी के 1 साल बाद ही दीपक सिंह गलवान घाटी में जून 2020 में चीनी सैनिकों से साथ हुई झड़प में शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत 2021 में वीर चक्र से सम्मानित भी किया गया है।

मेहनत से पाया ये मुकाम

पति के शहीद होने के बाद रेखा ने भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला किया और तैयारी शुरु कर दी। आज वे ट्रेनिंग कर लेफ्टिनेंट बन चुकी हैं। रेखा सिंह चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी की पास आउट परेड में शामिल होने वाली 40 महिलाओं में से एक हैं।

शहीद पति को मानती हैं प्रेरणा

ओटीए में पासिंग आउट परेड के दौरान रेखा सिंह के ससुर और देवर भी शामिल हुए। सभी अपनी बहू के सम्मान में खड़े रहे। रेखा अपने इस मुकाम का श्रेय अपने शहीद पति को देती हैं। वे कहती हैं की, उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा उनके पति से ही मिली।

लद्दाख में मिली पहली पोस्टिंग 

लेफ्टिनेंट रेखा सिंह की पहली पोस्टिंग पूर्वी लद्दाख में रहेगी। अपने कंधें पर सुनहरे सितारों के साथ वे अपने सपनें को जीने को तैयार हैं। अपने पति की ही तरह वे भी मातृभूमि के लिए निडर होकर सेवा देने को तैयार हैं। रेखा का जीवन हर महिला को प्रेरणा देता हैं। उन्होने इस बात को साबित कर दिखाया की रास्ते कठिन तो भी मंजिल तक मेहनत कर पहुंचा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments