Kriti Sanon Birthday Special : एक्ट्रेस के बाद अब प्रोड्यूसर बनेंने जा रही हैं कृति

कृति सैनॉन (Kriti Sanon) भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्रयों में से एक हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म आदिपुरुष में कृति ने जानकी(सीत) की भूमिका निभाई थी। कृति (Kriti Sanon) हीरोपंती, राब्ता, बरेली की बर्फी और मिमी जैसे हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग हुनर दिखा चुकीं हैं। तो चलिए जानते है कृति सैनॉन (Kriti Sanon) की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

कृति सैनॉन (KRITI SANON) की पृष्ठभूमि

Kriti-Sanon-early-life

आदिपुरुष की जानकी यानि कृति का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ। कृति के पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी माँ दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुकी हैं। उन्होंने ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर॰ के॰ पुरम से की। इसके बाद कृति ने जे पी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा से बी-टेक किया।

कृति सैनॉन (KRITI SANON) का शुरूआती करियर

Kriti-Sanon-as-model

करियर की शुरुआत में कृति ने क्लोजअप, विवेल, अमूल, सैमसंग तथा हिमालया जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन किये। जहां से उनका रुझान एक्टिंग में बढ़ा। लाइफस्टाइल फैशन वीक, फैशन वीक एवं इंडिया ज्वेलरी वीक में काम के बाद कृति फिल्मों में करियर बनाने निकल पड़ी।

कृति सैनॉन (KRITI SANON) ने तेलगु सिनेमा से की फिल्मों में एंट्री

kriti-sanon-film-debut

कृति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2014 की तेलगु एक्शन फिल्म नेनोक्कडाइन से की थी। इसी साल कृति ने टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने ‘राब्ता’, दिलवाले, बरेली की बर्फी, लुका छुपी और हीरोपंती-2 हिट फिल्मो में काम किया है।

प्रोड्यूसर बनेंने जा रही हैं कृति सैनॉन (Kriti Sanon)

Kriti-Sanon-Production-Blue-Butterfly-films

कृति सेनन ने 9 साल की कड़ी मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। कृति ने वरुण धवन से लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान तक साथ काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में अपना करियर खड़ा करने के बाद कृति ने एक और बड़ा कदम उठाया है। एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कृति अब प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। कृति प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स रखा है।