कपिल शर्मा की इंस्पायरिंग स्टोरी, तनाव से निकल बनाया अपना रास्ता

मशहूर कॉमेडियन इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ज्विगाटो के प्रमोशन में बिजी है। इसके लिए वे कई बड़े चैनल में इंटरव्यू भी दे रहे हैं। शनिवार रात को वे न्यूज चैनल आज तक के सीधी बात कार्यक्रम में दिखाई दिए। जहां उन्होंने उनकी आनेवाली फिल्म से लेकर हर छोटे बड़े टॉपिक पर चर्चा। अपने मुश्किल दिनों के बारे में उन्होंने बताया और कैसे वे उससे उभरे इन सब पर कपिल शर्मा ने बहुत ही शानदार तरीके से बात रखी। इन्होंने आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने शो में बुलाने की बात कही,, जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। ऐसी ही कई रोचक बातें जानते हैं कपिल शर्मा से जुड़ी..

द कपिल शर्मा शो का शनिवार और रविवार को हर किसी को इंतजार रहता है, क्योंकि हंसते चेहरे किसे पसंद नहीं होते। तो बस हफ्ते के दो दिन हंसने के लिए लोग तैयार रहते हैं, क्योंकि लाइफ में हर तरफ टेंशन के बाद ये बहुत जरुरी हो गया है। कॉमेडियन कपिल शर्मा सभी के चहेते बनते जा रहे हैं, क्योंकि जिंदगी में रुलाने वाले से जरुरी होता है हंसाने वाला। पर कहते हैं ना? की हर हंसते चेहरे के पीछे एक कहानी होती है, जिसमें दर्द छुपा रहता है। कपिल शर्मा के अनुसार बिल्कुल ऐसा तो नहीं पर हां, वे एक समय के लिए बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे।

कपिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया, एक समय ऐसा आया था उनकी लाइफ में की, वे काम नहीं करना चाहते थे, वे बहुत डरे से रहते थे। वे बहुत परेशान चल रहे थे, ऐसे में उन्होंने ड्रिंक करना शुरु कर दी थी और धीरे-धीरे बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चले गए। तनाव के दिनों में उनकी वाइफ जो उन दिनों उनकी दोस्त थी उन्होंने कपिल का बहुत साथ दिया। जिनके प्रयासों के चलते वे उन तनाव भरें दिनों से बाहर आने में कामयाब रहे।

हंसते हुए कपिल शर्मा से जब पूछा गया की वे किस-किस को अपने शो में बुलाना चाहते हैं, तो उन्होंने  अपने ही अंदाज में कहा कि वे तो चाहते हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी इंटरव्यू के लिए बुलाएं। उनके इस जबाव के बाद उनकी चर्चा और ज्यादा हो रही है। कई लोगों ने तो ये अंदाजा लगा लिया की जल्द ही प्रधानमंत्री द कपिल शर्मा शो में भी आएंगे।

कपिल शर्मा ने बताया की तनाव भरे दिनों में कई बड़े स्टार ने उन्हें सही रास्ता दिखाने की कोशिश की। जिसमें शाहरुख खान ने उन्हें अलग से बात कर समझाया। कपिल शर्मा आज हर किसी के फेवरेट हैं, उनके शो में हर तरह के कलाकार आते है। वे फिल्म के अलावा भी आध्यात्म, शिक्षा, खेल से जुड़े लगभग हर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने शो में बुलाते रहते हैं। कपिल शर्मा ने जो लोग डिप्रेशन में हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी बात कही है कि ” ये एक छोड़ा सा पल होता है जो गुजर जाएगा, बस अपनी जान जोखिम में ना डालें”। कपिल शर्मा की लाइफ हर किसी के लिए प्रेरणा से भरी है, कम पैसों में जीने से लेकर आज की उनकी आलिशान लाइफ हर किसी को इंस्पायर करती है।