Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-दुनिया"कल्कि 2898AD" की "बुज्जी" को VFX समझने की भूल ना करना !...

“कल्कि 2898AD” की “बुज्जी” को VFX समझने की भूल ना करना ! ये रहे इससे जुड़े राज़

फिल्म कल्की की चर्चा के बीच फिल्म केरेक्टर भैरवा की गाड़ी Bujji की भी बहुत चर्चा हो रही है। एक बोलने वाली रोबोटिक गाड़ी जो भैरवा की किसी सच्चे दोस्त की तरह मदद करती है। अधिकांश इस तरह की गाड़ी फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए तैयार की जाती है। पर कल्कि फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया है।

गाड़ी को मिला नाम 

Bujji

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898एडी इन दिनों थियेटर पर धूम मचा रही है। फिल्म की बड़े से बड़ा कलाकार और फैंस तारीफ कर रहे हैं। ये फिल्म डायरेक्टर के पांच सालों का संघर्ष है। पांच साल नाग अश्विन फिल्म के हर एक पहलू पर बारिकी से काम करते रहे। उन्होंने वीएफएक्स का इस्तेमाल तो खूब किया फिल्म में, पर कई जगह रियल चीजों को भी बहुत खूबसूरती से क्रिएट किया है। इसी में शामिल है फिल्म की खास रोबोटिक कार। लीड रोल केरेक्टर भैरवा की इस गाड़ी को नाम भी मिला है। वे पूरी फिल्म में इसे बुज्जी (Bujji) नाम से पुकारते हैं। ये नाम फैंस को बहुत पसंद आया है। जिसे बड़ों को साथ बच्चों ने भी पसंद किया है।

क्या है बुज्जी

बुज्जी एक खास तरह की कार है जो कार से साथ एक इलेक्ट्रिक रोबोट भी है। ये सिर्फ़ फ़िल्म के लिए एक प्रॉप नहीं है। इसे वास्तव में भारत की शीर्ष कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा ने बनाया है। महिंद्रा ने कल्कि टीम को दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ इसे जीवंत बनाने में मदद की।

बुज्जी को किसने दी आव़ाज 

Bujji

रोबोट कार बुज्जी को आवाज देने वाली कोई और नहीं बल्कि साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर वीडियो भी वायरल हो रही हैं जिसमें वे Bujji को आवाज देती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म के लीड एक्टर प्रभास जिन्होंने फिल्म में भैरव का किरदार निभाया है, ने फिल्म के डबिंग सेशन के दौरान कीर्ति सुरेश की वीडियो को रि-शेयर किया है और बुज्जी को आवाज देने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है।

चौंकाने वाली इसकी कीमत

इस Kalki 2898 AD मूवी में इस्तेमाल की गयी कार की कीमत लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है। क्योंकि इसमें नयी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गयी है। यह कार फिलहाल सिर्फ फिल्म तक ही सिमित है। तो ये मत समझना की बुज्जी को आप खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments