Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनबंधकों को छुड़ाने इजराइल हमास पर कर रहा ताबड़तोड़ हमला

बंधकों को छुड़ाने इजराइल हमास पर कर रहा ताबड़तोड़ हमला

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने युद्ध का एलान कर दिया है। इसी कड़ी में वह गाजा क्षेत्र में ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को IDF ने फिलिस्तीन नागरिकों को उत्तरी गाज़ा और हमास के कब्ज़े वाले हिस्से खाली करने को कहा था।

जिसकी मौहलत ख़त्म होते ही इजराइल ने हमास के कब्ज़े वाले गाज़ा क्षेत्र पर हमला शुरू कर दिया है। जहां IDF की पहली प्राथमिकता हमास द्वारा बंधक बनाये गए इजराइली नागरिकों को आज़ाद करना है।

इजरायल के हमले में 2269 फलस्तीनियों की मौत

IDF

वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 2,269 फलस्तीनी मारे गए, जबकि 9,814 लोग घायल हो गए। मरने वालों में गाजा के 2,215 लोग, जबकि घायलों में 8,714 लोग शामिल हैं। इजरायल के हमले में वेस्ट बैंक में 54 लोग मारे गए, जबकि 1100 घायल हो गए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

IDF ने बंधकों का पता लगाने के लिए इकट्ठा किए साक्ष्य

IDF hamas war

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि IDF ने हमास आतंकियों और उनके बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए गाजा क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान सैनिकों ने कई साक्ष्य इकट्ठा किए। ये साक्ष्य बंधकों का पता लगाने में सहायता करेंगे।

इजराइली सेना ने जारी किया वीडियो

इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, IDF ने गाजा में हमास आतंकियों के ठिकानें और एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चरों पर हमला करना जारी रखा है। उसने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें रॉकेट हमलों के जवाब में गाजा पट्टी पर हमास की चौकियों को निशाना बनाया गया है।

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर किया हमला

IDF israel hamas war

हमास ने इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किया था, जिसके बाद इजरायल ने जंग का एलान कर दिया। IDF ने गाजा पट्टी में कई हवाई हमले किए हैं। गाजा में इजरायल के हमले में अब तक 1800 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि छह हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments