आईपीएल का धमाकेदार संग्राम जारी है और अब बारी आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच की है जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने होगी गुजरात टाइटंस। जहाँ पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस एक बार फिर मैच जीतकर फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी वहीं दूसरी तरफ चेन्नई के थाला और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 5वीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम करने के लिए अपनी पूरी ताकत और क्रिकेट में अपने अनुभव को इस्तेमाल करते नज़र आएंगे। यह मैच फैंस के लिए उत्साह और रोमांच से भरा होगा। इस महामुकाबले में दोनों टीमें अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स, जिन्हें टूर्नामेंट के शुरुआत से ही आईपीएल की एक मजबूत टीम माना जा रहा है, उन्होंने आईपीएल के इस संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके पास तेज गेंदबाजों और अनुभवी बल्लेबाजों का समूह है, जो उन्हें महानतम संभावनाओं के साथ इस मैच में आगे बढ़ने की संभावना देता है। रुतुराज गायकवाड़, डेविड कान्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा जैसे अभिनव खिलाड़ी टीम के मुख्य आधार स्तंभ हैं जो इस मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं बात की जाए गेंदबाजी की तो दीपक चाहर, तुषार देशपांडे के साथ माथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को रोकने में सक्षम है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स टीम को जो एक बात घातक टीम बनाती है वो है महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और हर परिस्थिति में टीम से बेस्ट प्रदर्शन लेने की उनकी क्षमता।वहीं, गुजरात टाइटंस भी उनके बराबरी करने के लिए एक दम तैयार हैं। CSK की टीम जहाँ अनुभवी खिलाडियों से भरी हुई वहीं गुजरात टाइटंस की तो युवा खिलाडियों के जोश के साथ उनकी टीम में कई अभिनव खिलाड़ी भी शामिल हैं जैसे कि शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, राशिद खान , मोहम्मद शमी और कप्तान हार्दिक पांड्या जो टीम की जरुरत के हिसाब से खुद को उन परिस्थिति में ढाल सकते हैं । गुजरात टाइटंस अपनी खतरनाक गेंदबाजी और प्रभावी बल्लेबाजी से चेन्नई को परेशान करने के लिए तैयार है।वैसे आपको बात दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक खेले गए 3 मैचों में से चेन्नई सुपरकिंग्स एक भी मैच जीत नहीं पाई है। 2 मैच जोकि पिछले आईपीएल में खेले गए थे उन दोनों ही मैचों में CSK को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इस बार आईपीएल सीजन के ओपेनिंग मैच में भी एक बार फिर गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई के सुपरकिंग्स पर 5 विकेट से हराया था।तो इसमें शक नहीं हैं कि यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक और दिलचस्प होगा। चेन्नई के M A चिदंबरम में स्टेडियम दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी और विजेता को फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा। अब देखना यह होगा कि क्या चेन्नई के सुपरकिंग्स अपने घर पर गुजरात टाइटंस को हरा कर पिछली हरा कर बदला पूरा करने के साथ फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनती है या फिर एक बार गुजरात के टाइटंस थाला की टीम को अपने ही घर पर मात देकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना पाने में कामयाब हैं।