मुंबई बम धमाके का दोषी आतंकवादी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर एक बड़ी खबर वायरल हो रही है।सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रही जानकारी के अनुसार दाऊद पाकिस्तान के अस्पताल में भर्ती है और अंतिम सांसे गिन रहा है। खबरों के अनुसार किसी अनजान शख्स ने उसे ज़हर दिया है।
दाऊद इब्राहिम भारत के इतिहास में काले पन्ने पर लिखा हुआ नाम है। जिसने 1993 में मुंबई को बम धमाकों से हिला दिया था। दाऊद के दाऊद के इशारों पर कराये गए इन बम धमाकों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हो गए थे।भारत का ये मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) कथित तौर पर दशकों से पाकिस्तान में रह रहा है।
दाऊद इब्राहिम के बारे में अक्सर यही कहा जाता है कि वो कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है। लेकिन पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है। जनवरी 2023 में दाऊद के भतीजे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बताया कि दाऊद (Dawood Ibrahim) ने पाकिस्तान में दूसरी शादी कर ली है और अपने परिवार के साथ कराची में रहता है।
सोशल मीडिया पर आज 18 दिसंबर से ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि कराची में किसी अनजान व्यक्ति ने भारत के इस मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को ज़हर दे दिया। जिसके बाद से वो कराची के अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल इस आतंकवादी की स्थिती नाजुक बताई जा रही है।