शेफाली ने विमेंस टेस्ट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा, डबल सेंचुरी लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बनीं

एक तरफ पूरी दुनिया 29 जून भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले ICC T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का इंतज़ार कर रही है। वहीं दूसरी ओर भारत और अफ्रीका की विमेंस टीम के बीच इकलौता टेस्ट मुकाबला चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma Double Century) ने शुक्रवार 28 जून को विमेंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज़ दोहरा शतक बना डाला है। यह शेफाली के इंटरनेशनल करियर का तीनों फॉर्मेट में पहला शतक है। उन्होंने 197 बॉल पर 205 रन की पारी खेली। हालांकि, शेफाली (Shafali Verma Double Century) ने अपनी डबल सेंचुरी 194 बॉल पर ही पूरी कर ली थी। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के नाम था। उन्होंने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 248 बॉल पर दोहरा शतक जड़ा था।

शेफाली ने एक टेस्ट इंनिंग्स में जड़े सबसे ज्यादा छक्के

Shafali Verma

शेफाली वर्मा (Shafali Verma Double Century) ने अपनी पारी में 8 छक्के और 23 चौके लगाए। विमेंस टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी ने एक पारी में इतने छक्के नहीं लगाए। उनसे पहले एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड एलिस हीली के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 2 सिक्स लगाए थे। वहीं, शेफाली वर्मा की 205 की इस पारी के 140 रन बाउंड्री से आए हैं। यह भारत की ओर से एक इंनिंग में बाउंड्री से आने वाले सबसे ज्यादा रन रहे।

मंधाना और शेफाली ने खेली सबसे बड़ी साझेदारी 

Shafali Verma

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शेफाली वर्मा (Shafali Verma Double Century) और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 312 गेंदों में 292 रन की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी टेस्ट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरन बलूच और साजिदा शाह के नाम था। भारत की विमेंस टीम के लिए यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

मिताली राज ने टेस्ट में लगाया था दोहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहला दोहरा शतक मिताली राज ने लगाया था। साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज ने 214 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले और इसके बाद से लेकर अब तक कोई भी महिला बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाई थी। लेकिन अब शेफाली (Shafali Verma Double Century) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगते हुए मितली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शेफाली ने अपनी 200 रन की पारी में चौके और छक्कों की झड़ी से लगा दी।

मंधाना भी जड़ा शतक

Shafali Verma
चेपौक में चल रहे विमेंस टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकलगाया। उन्होंने 161 बॉल का सामना करते हुए 149 रन बनाने में सफलता हासिल की। उनके बल्ले से 27 चौके और एक छक्का आया। हालांकि वे अपने 150 रन पूरे नहीं कर पाईं। शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 292 रनों की साझेदारी की। जब शेफाली वर्मा आउट हुईं, तब टीम का स्कोर 411 रन हो चुका था।