Friday, September 20, 2024
Homeखेलइंडिया-पाक मैच देखने के लिए फैंस अस्पताल में एडमिट होने को भी...

इंडिया-पाक मैच देखने के लिए फैंस अस्पताल में एडमिट होने को भी तैयार

इंडिया पाकिस्तान के बीच महामुकाबला (India vs Pakistan) शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। जहां एक तक इस मैच के लेकर दुनियाभर में उत्सुकता बनी रही है। वहीं इंडिया-पाकिस्तान के फैंस के बीच कुछ अलग ही जोश बना रहता है। सभी की चाह होती है की वे स्टेडियम में बैठकर इस मैच का लुफ्त उठाएं। BCCI ने इस मैच के लिए अलग से 14 हजार टिकट बुकिंग की सौगात फैंस को भी दी थी। इसी क्रम में एक और बात सामने आयी है की मैच देखने के लिए फैंस अस्पतालों में एडमिट भी हो रहे हैं..आखिर क्यों जानिए आगे खबर में।

होटलों में बुकिंग फुल  

विश्व कप 2023 का इस बार भारत में आयोजित हो रहा है। जिसके शुरुआती पहले दो मैच भारत जीत चुकी ही। अब महामुकाबला इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर यानी कल शनिवार को है। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस मैच की वजह से अहमदाबाद के होटलों में जगह नहीं बची है। फैंस भारत के हर कोने-कोने से अहमदाबाद आ रहे है। बहुत से फैंस इंडिया के बाहर से भी अहमदाबाद आ रहे हैं। ऐसे में 14 अक्टूबर के दिन यहां के सभी होटलों में रुम की कमी पड़ रही है।

दोगुनी कीमत में मिल रहे होटल में रुम

जैसा माहौल किसी बड़े जश्न या पॉलिटिकल इवेंट में देखने को मिलता है, वैसा ही कुछ उत्सव का माहौल बन गया है। अहमदाबाद में होटलों के मालिकों के लिए ये किसी त्यौहार से कम नहीं है। होटलों में बुकिंग फुल है, छोटी बड़ी हर लॉज में भी रुम खाली नहीं है। यहां तक की कॉलेज के होस्टल में भी 1-1 रुम में रिश्तेदार रुकने आने वाले हैं। ऐसे में जिन होटल में रुम हैं, वहां उसकी दोगुनी कीमत ली जा रही है। मैच (India vs Pakistan) के दीवाने फैंस ये कीमत देने के लिए तैयार भी हैं।

मैच के लिए हेल्थ का लिया सहारा 

India vs Pakistan

ऐसे में जब होटलों में रुकने की व्यवस्था नहीं बची तो फैंस की दीवानगी इस कद्र की है की वे अस्पातलों में एडमिट होने को भी तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से होटल में जगह नहीं होने पर फैंस हॉस्पिटल में बेड बुक कर रहे हैं। लोग फुल बॉडी चेकअप करवाने के साथ एक रात रुकने के लिए बेड बुक करवा रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि लोग किसी भी तरह का हॉस्पिटल का रुम या बेड बुक करवाने के लिए तैयार हैं।

इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम फुल हो चुका है। बीसीसीआई ने भी इसके लिए अलग से काफी तैयारी की है। इस मुकाबले से पहले रंगारग कार्यक्रम होंगे और इस दौरान कई स्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबल के लिए पहले ही फैंस के बीच टिकटों की मारमारी है, जानकारी के अनुसार कुछ जो लोग किसी वजह से मैच देखने नहीं आ रहे है। उन्होने जब अपना टिकट खुद बेचने का निर्णय लिया तो उन्हें सोची हुई कीमत से अधिक पैसा मिला। ऐसा आमतौर पर नहीं होता है।

बात साफ है इस तरह के मैच बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप का मुकाबला हो तो बात और भी खास हो जाती है। ये मैच नहीं उत्सव बन चुका है। अहमदाबाद की नगरी में जश्न शुरु हो चुका है। चारों तरफ इंडिया-पाकिस्तान मैच की धूम है। अब इंतजार है तो बस कल का। जब मैच आरंभ होगा दो प्रतिद्वंदी टीमों के बीच।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments