Thursday, September 19, 2024
Homeखेलसैफ चैंपियनशिप 2023: भारत पहुंचा फाइनल में, लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में...

सैफ चैंपियनशिप 2023: भारत पहुंचा फाइनल में, लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में हराया

शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित हुए सैफ चैंपियनशिप 2023 के सेमिफाइनल राउंड में भारत को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। भारत और लेबनान के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है, और फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय फुटबॉल टीम ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई जहां उसका मुकाबला 4 जुलाई को कुवैत से होगा। भारत के लिए ये जीत बहुत खास है, इस जीत के साथ फुटबॉल का भविष्य बेहतर नज़र आने लगा है। फुटबॉल खेल प्रेमियों के लिए ये दिन यादगार बन गया है, टीम के कप्तान सुनील छेत्री की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।

अब तक एक भी मैच नहीं हारी टीम

साल 2023 सैफ चैंपियनशिप में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। उसने पाकिस्तान और नेपाल को शिकस्त दी थी। वहीं, कुवैत के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। अब उसने लेबनान को हराकर जीत का क्रम को जारी रखा है। सेमिफाइनल का ये मैच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमें निर्धारित 90 मिनट तक 0-0 की बराबरी के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया था। एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पायी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मैच का फैसला हुआ। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने यहां शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को जीत लिया। अब फाइनल में कुवैत के साथ 4 जुलाई को मुकाबला होगा।

पहले भी हार चुकी है लेबनान

सुनील छेत्री की अगुवाई में सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम की टक्कर सेमीफाइनल में लेबनान से हुई। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार तरीके से लेबनान को मात दी और जीत हासिल की। ये जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में हुए इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में भी ये दोनों टीम के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की थी।

फीफा की रैंकिंग में आगे आयी भारतीय टीम

भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन दिन ब दिन बेहतर होता जा रहा है। इस जीत के बात भारत की स्थिति में और बदलाव आने वाला है। हाल ही में फीफा ने अपनी वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट भी जारी की थी। जिसमें भारतीय फुटबॉल टीम अपनी वर्ल्ड फीफा रैंकिंग में सुधार करते हुए 100 वें पायदान पर पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments