Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडPM Modi Oath Ceremony में जानिए कौन-कौन होगा शामिल

PM Modi Oath Ceremony में जानिए कौन-कौन होगा शामिल

9 जून 2024 यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण (PM Modi Oath Ceremony)  समारोह होने जा रहा है। रविवार को शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करेगें। PM मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी देशों के बड़े नेताओं को शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

आमंत्रण (Oath Ceremony) में पड़ोसी देशों को दी प्राथमिकता

PM Modi Oath Ceremony

रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे। दोनों इस समारोह (PM Modi Oath Ceremony) में शामिल होने के लिए 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत और शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण के बाद अपनी यात्रा की पुष्टि की।

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी शपथ ग्रहण (PM Modi Oath Ceremony) समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8 जून को ढाका से रवाना होंगी।

भूटान के प्रधानमंत्री भी रहेंगे उपस्थित (PM Modi Oath Ceremony)

PM Modi Oath Ceremony

बात की जाएं भारत के एक ओर पड़ोसी देश भूटान की तो भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह (PM Modi Oath Ceremony) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। भूटान के प्रधानमंत्री भी PM मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने रविवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे।

मालदीव के राष्ट्रपति भी आ सकते है भारत

PM Modi Oath Ceremony

मालदीव के मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मुइज्जू शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे (PM Modi Oath Ceremony) और इस दौरान उनके साथ उनकी सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आएंगे। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई भी दी थी। मुइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है और अगर वह भारत आते हैं तो यह राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी होंगी शामिल

Oath Ceremony

एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ (PM Modi Oath Ceremony)  लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। मध्य रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने वाली यादव 9 जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित दस लोको पायलटों में से एक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सफाईकर्मी, मजदूर, ट्रांसजेंडर, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के राजदूत इस समारोह के खास मेहमान होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments