Thursday, September 19, 2024
Homeखेलआज ओलंपिक में भारत को मिलेंगे कई मेडल, मनु फिर मैदान में,...

आज ओलंपिक में भारत को मिलेंगे कई मेडल, मनु फिर मैदान में, मनिका का चलेगा टेनिस

ओलंपिक 2024 में 29 जुलाई का दिन बहुत खास होने वाला है। आज भारत के कई एथलिट (India At Olympics) मैदान में उतरने वाले हैं। रविवार को शूटिंग में मनु भाकर ने देश को पहला मेडल दिलाया है। इसके बाद आज के दिन भी भारत की झोली में कई मेडल आने की उम्मीद जताई जा रही है। अह्म देवी के जरिए जानिए आज कौन-कौन से खेल आयोजित होने वाले हैं, और भारत के कौन-कौन से एथलीट मैदान में हैं।

पेरिस में आज भारत की तरफ से धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव वाली तीरंदाजी टीम उतरेगी। इन सभी से भारत देशवासियों को पदक की उम्मीद है। सभी को उम्मीद है भारत की झोली में इस बार भी मेडल की बहार लगेगी। शूटिंग और तीरंदाजी के अलावा भारतीय एथलीट्स कई और खेलों में आज दिखाई देने वाले हैं।

ओलंपिक में 29 जुलाई का शेड्यूल (India At Olympics)

बैडमिंटन

India At Olympics

मेंस डबल्स ग्रुप सी – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल – दोपहर 12:00 बजे विमेंस डबल्स ग्रुप सी – तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम नामी मात्सुयामा/चिहारू शिदा – दोपहर 12:50 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरागी – शाम 5:30 बजे

टेबल टेनिस

manika batra

वूमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 – मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावाडे- दोपहर 12:30 बजे

हॉकी

मेंस पूल बी – भारत बनाम अर्जेंटीना – शाम 4:15 बजे.

आर्चरी

India At Olympics

मेंस टीम क्वार्टरफाइनल – धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव – शाम 6:31 बजे

शूटिंग

India At Olympics

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम – सरबजोत सिंह/ मनु भाकर और अर्जुन चीमा/रिदम सांगवान – दोपहर 12:45 बजे
मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन – पृथ्वीराज टोंडिमन – दोपहर 1:00 बजे
वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – रमिता जिंदल – दोपहर 1:00 बजे
मेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – अर्जुन बाबूता – दोपहर 3:30 बजे.

ये भी पढ़ें… शूटिंग में 12 साल बाद भारत को मिला मेडल..

भारत के लिए साल 2024 का ओलंपिक कई उम्मीदें लेकर आया है। लास्ट ओलंपिक में भारत का बेहतर प्रदर्शन देखते हुए यही उम्मीद की जा रही है की भारत इस बार अपना पूराना रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अह्म देवी के नेक्ट आर्टिकल में जानिए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा कब दिखाई देंगे पेरिस ओलंपिक 2024 में।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments