Thursday, September 19, 2024
HomeखेलOlympic Games : शूटिंग में 12 साल बाद भारत को मिला मेडल,...

Olympic Games : शूटिंग में 12 साल बाद भारत को मिला मेडल, मनु भाकर ने बनाया रिकॉर्ड

Olympic Games में भारत का खाता खुल चुका है। भारत की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। आज ओलंपिक में हुई शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ये जीत हासिल की है। मनु इसके साथ ही ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं। मनु की ये जीत भारत में खुशी की लहर लेकर आयी है, देश की बेटी पर सभी को गर्व है।

12 साल बाद निशानेबाजी में मिला मेडल 

Olympic Games

ब्रॉन्ज मेडल (Olympic Games) जीतने के साथ ही निशानेबाजी में मनु कोई भी मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। इसके साथ ही उन्होंने 12 साल बाद शूटिंग में भारत को मेडल दिलाया है, इससे पहले भारत ने शूटिंग में 2012 में मेडल जीता था।

कभी थीं मुक्केबाजी की खिलाड़ी, आंख में लगी चोट जिसके बाद….(Olympic Games)

Olympic Games

मनु के लिए पेरिस ओलंपिक (Olympic Games) तक का सफर आसान नहीं रहा। हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी मुकाबलों में हिस्सा लिया था। मुक्केबाजी के दौरान मनु के आंख पर चोट लग गई। जिसके बाद उनका बॉक्सिंग में सफर खत्म गया, लेकिन मनु के अंदर खेलों को लेकर जुनून बना रहा। जिसके दम पर आज उन्होंने निशानेबाजी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया हैं।

ये भी पढ़ें 

गीता से मिली मोटिवेशन 

Manu Bhaker

अपनी जीत पर 22 साल की मनु भाकर ने बताया की उन्हें ये जीत भगवद् गीता की मदद से मिली। आज के खेल में जब आखिरी शॉट के वक्त दबाव था। ऐसे में वे शॉट्स खेलते समय उनका फोकस क्लियर था। वे गीता की उन बातों को ध्यान में रखकर खेल रही थीं, जिसमें श्री कृष्ण कहते हैं  “कर्म करो, फल की चिंता मत करो”।

मनु भाकर ने एक दिन पहले शनिवार को फाइनल (Olympic Games) में जगह बनाई थी। जिसके बाद आज रविवार को फाइनल हुआ। इस इंजतार के बारे में मनु भाकर ने कहा, ‘जब क्वालिफिकेशन खत्म हो गए तो फाइनल का इंतजार होने लगा। मुझे सुबह का बेसब्री से इंतजार था। यह इंतजार खत्म नहीं हो रहा था। हर वक्त फाइनल दिमाग में था। अच्छी बात यह है कि आसपास बहुत सारे भारतीय थे,इससे थोड़ा दबाव कम हुआ।

कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट 

Olympic Games

पेरिस 2024 ओलंपिक (Olympic Games) शूटिंग प्रतियोगिता में मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments